LOADING...
एयरटेल फाइबर के हाई-स्पीड इंटरनेट वाले किफायती प्लांस, पाएं OTT लाभ और अनलिमिटेड डाटा
भारती एयरटेल कई किफायती प्लांस पेश करती है (तस्वीर: एयरटेल)

एयरटेल फाइबर के हाई-स्पीड इंटरनेट वाले किफायती प्लांस, पाएं OTT लाभ और अनलिमिटेड डाटा

Dec 17, 2023
05:26 pm

क्या है खबर?

भारती एयरटेल अपने X-स्ट्रीम फाइबर यूजर्स के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट और OTT सब्सक्रिप्शन वाले कई रिचार्ज प्लांस पेश करती है। एयरटेल X-स्ट्रीम फाइबर के 3,999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 1Gbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा 1 महीने के लिए मिलता है। इस प्लान में कंपनी अपोलो, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार समेत कुल कई अन्य प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन मुफ्त देती है। इसमें कंपनी विंक म्यूजिक, X-स्ट्रीम प्रीमियम और VIP सर्विस का भी लाभ यूजर्स को प्रदान करती है।

प्लांस

एयरटेल X-स्ट्रीम फाइबर के किफायती रिचार्ज प्लांस

499 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1 महीने के लिए 40Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलता है। 799 रुपये वाले प्लान में कंपनी यूजर्स को 100Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा का लाभ पूरे 1 महीने के लिए प्रदान करती है। 999 रुपये के प्लान में 1 महीने के लिए 200Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलता है। इसमें अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और कई अन्य प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं।

प्लान

अन्य प्लान

X-स्ट्रीम फाइबर के 1,498 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1 महीने के लिए 300Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलता है। इसमें भी अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन यूजर्स को मुफ्त मिलता है। यूजर्स 3 महीने, 6 महीने और वार्षिक प्लान को भी रिचार्ज कर सकते हैं। इन सभी प्लांस में कंपनी X-स्ट्रीम प्रीमियम, विंक म्यूजिक और VIP सर्विस का लाभ भी यूजर्स को देती है।