प्रतीक गांधी की फिल्म 'अग्नि' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां रिलीज हो रही
अभिनेता प्रतीक गांधी पिछल बार फिल्म 'डेढ़ बीघा जमीन' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। यह फिल्म जियो सिनेमा पर उपलब्ध है। अब प्रतीक जल्द ही फिल्म 'अग्नि' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने संभाली है। निर्माताओं ने 'अग्नि' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें प्रतीक की अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है।
इस दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी फिल्म
प्रतीक के अलावा 'अग्नि' में दिव्येंदु और जीतेंद्र जोशी जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे। सई ताम्हणकर और सैयामी खेर भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। फरहान अख्तर इसके निर्माता हैं। निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'साहस, सम्मान और बलिदान, इसी से नायक बनते हैं।' यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर 6 दिसंबर, 2024 से प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है।