Page Loader
अमेजन प्राइम वीडियो की वॉच हिस्ट्री से कैसे हटाएं कंटेंट?
अमेजन प्राइम वीडियो की वॉच हिस्ट्री से कंटेंट हटा सकते हैं

अमेजन प्राइम वीडियो की वॉच हिस्ट्री से कैसे हटाएं कंटेंट?

Nov 27, 2024
02:41 pm

क्या है खबर?

अमेजन प्राइम वीडियो आपकी देखी गई सभी फिल्मों और टीवी शो का रिकॉर्ड रखता है, जिसमें लगभग 200 फिल्में और सीरीज शामिल हो सकती हैं। ये रिकॉर्ड आपके स्मार्टफोन, टैबलेट, टीवी या गेमिंग कंसोल पर देखे गए कंटेंट को दिखाता है। अगर आप अपनी वॉच हिस्ट्री हटाना चाहते हैं, तो ऐसा करना संभव है। यह सुविधा आपको अपने व्यूइंग डाटा को प्राइवेट रखने में मदद करती है और आप इसे कभी भी डिलीट कर सकते हैं।

तरीका

वॉच हिस्ट्री से कैसे हटाएं कंटेंट?

अमेजन प्राइम वीडियो की वॉच हिस्ट्री डिलीट करने के लिए प्राइम वीडियो वेबसाइट पर जाएं और अपने अकाउंट अकाउंट से साइन इन करें। अब अपने प्रोफाइल नाम पर क्लिक करें और 'अकाउंट और सेटिंग' चुनें। वहां 'वॉच हिस्ट्री' पर जाएं और अपनी देखी गई फिल्मों और शोज की लिस्ट देखें। किसी आइटम को हटाने के लिए 'देखे गए वीडियो से हटाएं' पर क्लिक करें। हर आइटम के लिए यही प्रक्रिया दोहराएं और वह वीडियो आपकी हिस्ट्री में नहीं दिखेगा।

सुविधा

क्या एक साथ कई कंटेंट हटा सकते हैं?

अमेजन प्राइम वीडियो में अभी तक पूरी वॉच हिस्ट्री एक साथ डिलीट करने का विकल्प नहीं है। ऐसा इसलिए हो सकता है, क्योंकि अमेजन इस डाटा का उपयोग बेहतर सुझाव देने के लिए करता है। फिलहाल, यूजर्स अपनी वॉच हिस्ट्री से एक-एक करके आइटम हटा सकते हैं। हर आइटम हटाने के लिए मैन्युअल रूप से 'रिमूव फॉर्म वॉच कंटेंट' पर क्लिक करना होगा। जब तक नया फीचर नहीं आता, यह प्रक्रिया ही उपलब्ध है।