Page Loader
शाहरुख खान की 'मैं हूं ना' का आएगा सीक्वल? लिखी जा रही दूसरे भाग की कहानी 
शाहरुख खान की 'मैं हूं ना' का आएगा सीक्वल?

शाहरुख खान की 'मैं हूं ना' का आएगा सीक्वल? लिखी जा रही दूसरे भाग की कहानी 

Feb 06, 2025
12:36 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी और अमृता राव जैसे सितारों से सजी फिल्म 'मैं हूं ना' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म का निर्देशन फराह खान ने किया था। काफी समय से दर्शक 'मैं हूं ना' के सीक्वल की मांग कर रहे हैं। अब खबर है लगभग 21 साल बाद 'मैं हूं ना' की दूसरी किस्त पर काम शुरू हो गया है।

रिपोर्ट

फिल्म की कहानी पर चल रहा काम

पिंकविला की नई रिपोर्ट के अनुसार, 'मैं हूं ना' का सीक्वल लगभग 21 साल बाद आ रहा है। इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां दूसरे भाग का अंत हुआ है। इन दिनों फराह फिल्म की कहानी लिख रही हैं। एक सूत्र ने बताया, "फराह फिल्म के सीक्वल के लिए एक आइडिया लेकर आई है, जो शाहरुख को पसंद आ गया है। फिल्म की पटकथा पर काम चल रहा है।" फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

मैं हूं ना

नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है 'मैं हूं ना'

'मैं हूं ना' में जायद खान और बोमन ईरानी जैसे सितारों ने भी अभिनय किया था। शाहरुख की पत्नी गौरी खान इस फिल्म की निर्माता हैं। यह फिल्म 30 अप्रैल, 2004 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 37.30 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था, वहीं दुनियाभर में यह 70.40 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपये था। 'मैं हूं ना' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।