फेसबुक पर बनी फर्जी आईडी का पता लगाने के लिए अपनाएं ये तरीके
सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले लोगों के बीच फेसबुक काफी लोकप्रिय है। कई लोगों को इसका फायदा होता है, वहीं कई लोग इसके जरिए साइबर क्राइम का शिकार हो जाते हैं। इस कारण अब लोग बहुत संभलकर इसका उपयोग कर रहे हैं। फेसबुक पर बहुत सी फर्जी आईडी भी बनी होती हैं जिनको पहचानना काफी मुश्किल है, लेकिन आप कई तरीकों से ऐसी प्रोफाइल को पहचान कर किसी भी तरह की अनहोनी से बच सकते हैं।
सबसे पहले प्रोफाइल पिक्चर पर दें ध्यान
सबसे पहले प्रोफाइल पिक्चर पर ध्यान दें और देखें कि वह यूजर की असली फोटो है या फिर गूगल से ली गई है। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान दें कि एक फोटो कब से नहीं बदली गई है। अगर फोटो जल्दी-जल्दी बदली जाती है तो उस आईडी के फर्जी होने की कम उम्मीद होती है। अगर फोटो काफी लंबे समय से लगी है तो वह आईडी फर्जी हो सकती है।
अबाउट में जाकर उसके बारे में पढ़ें
आईडी के बारे में पता लगाने के लिए आपको अबाउट सेक्शन में जाकर उसके बारे में पढ़ना चाहिए। अगर वह अकाउंट फर्जी है तो उसने अपनी नौकरी, कॉलेज और घर आदि के बारे में जानकारी नहीं दी होगी। वहीं अगर उसने परिवार और अपने बारे में सभी जरूरी जानकारी बताई हैं तो आप उस पर भरोसा कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखकर ही किसी भी अकाउंट से आई फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करें।
फ्रेंड लिस्ट जरूर देखें
अगर फेसबुक की फर्जी आईडी के बारे में पता नहीं चल पा रहा है तो उस यूजर की फ्रेंड लिस्ट देखें। अगर उसमें आपके कुछ दोस्त जुड़े हैं तो यकीनन वो फर्जी नहीं है। इसके साथ ही इस बात पर भी ध्यान दें कि उसे कितने और कैसे लोगों ने फोलो किया है। इससे आपको उसके बारे में जानने में मदद मिलेगी और आप पूरी तरह से संतुष्ट हो पाएंगे।
कमेंट और पोस्ट पर ध्यान दें
फर्जी आईडी का पता लगाने के लिए उसके द्वारा किए जा रहे पोस्ट और कमेंट पर भी ध्यान दें। अगर आप किसी लड़की के अकाउंट के बारे में पता लगा रहे हैं तो उसके पोस्ट के नीचे कमेंट को देखें। अगर ज्यादातर लड़कों के कमेंट हैं तो वह फर्जी हो सकती है। उसमें लड़कों और लड़कियों दोनों के कमेंट होने चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान दें कि वह किस प्रकार के पोस्ट करते हैं।
सवाल पूछें
जब भी किसी प्रोफाइल से आपके पास रिक्वेस्ट आए तो उससे कुछ सवाल जरूर करें। उदाहरण के लिए आप उससे पूछ सकते हैं कि वो कहां से है या क्या करता है। अगर वह सही अकाउंट होगा तो आपके सवालों का सीधा-सीधा जवाब देगा। वहीं अगर फर्जी हुआ तो वह आपको घुमाकर उनका जबाव देगा। आप सामने वाले के बात करने के तरीके से काफी कुछ पता लगा सकते हैं।