Page Loader
अभिषेक शर्मा समेत इन युवा खिलाड़ियों को BCCI के केंद्रीय अनुबंध में मिलेगी जगह- रिपोर्ट
ग्रेड-C में अभिषेक को मिल सकता है अनुबंध (तस्वीर: एक्स/@ICC)

अभिषेक शर्मा समेत इन युवा खिलाड़ियों को BCCI के केंद्रीय अनुबंध में मिलेगी जगह- रिपोर्ट

Apr 17, 2025
06:49 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही पुरुष क्रिकेट टीम के केंद्रीय अनुबंध (सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट) की घोषणा करने वाली है। ऐसी खबर है कि अभिषेक शर्मा को ग्रेड-C श्रेणी में शामिल किया जा सकता है। उनके साथ-साथ नितीश रेड्डी और हर्षित राणा को भी BCCI से करार मिल सकता है। वहीं, श्रेयस अय्यर का फिर से अनुबंध में वापसी होना तय है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट 

कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मिल सकती है छूट 

क्रिकबज के मुताबिक, BCCI कुछ होनहार खिलाड़ियों के लिए रियायतें दे सकता है जो अनुबंध पाने के लिए पूरी तरह से योग्य नहीं हो सके हैं। अब तक BCCI की मानक नीति के अनुसार, "जो खिलाड़ी तय अवधि के भीतर कम से कम 3 टेस्ट या 8 वनडे या फिर 10 टी-20 खेलने के मानदंड को पूरा करते हैं, उन्हें स्वचालित रूप से ग्रेड-C में शामिल किया जाएगा।"

युवा खिलाड़ी 

इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है अनुबंध

सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने भारत की ओर से कुल 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उन्होंने अक्टूबर से सितंबर तक की अवधि में 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। अभिषेक के अलावा, नीतीश रेड्डी भी केंद्रीय अनुबंध सूची का हिस्सा बनने की दौड़ में हैं। 21 वर्षीय आंध्र प्रदेश के इस ऑलराउंडर ने 5 टेस्ट और 4 टी-20 मैच खेले हैं। हर्षित ने 2 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी-20 मैच खेले हैं।

चक्रवर्ती 

वरुण चक्रवर्ती को भी मिल सकता है अनुबंध 

वरुण चक्रवर्ती को भी पहली बार BCCI द्वारा अनुबंध मिलने की संभावना है। उन्होंने भारतीय टीम से 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 4 वनडे मैच खेले हैं। चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उम्दा गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट चटकाए थे। भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अब ग्रेड-B से तरक्की के साथ ग्रेड-A का अनुबंध मिल सकता है।

शीर्ष खिलाड़ी 

शीर्ष श्रेणी में ये भारतीय खिलाड़ी रहेंगे  

ऐसी उम्मीद है कि भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा A+ श्रेणी में बरकरार रहेंगे। उनके साथ-साथ विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह इस श्रेणी में रह सकते हैं। ये चारों खिलाड़ी पिछले अनुंबध में भी A+ श्रेणी में ही मौजूद हैं। बता दें कि बुमराह को छोड़कर तीनों प्रमुख खिलाड़ी टी-20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह चुके हैं और वनडे व टेस्ट प्रारूप में टीम के प्रमुख सदस्य हैं।