दो नए रंगों में लॉन्च हुई यामाहा FZS 25, लुक में पहले से ज्यादा धांसू
क्या है खबर?
यामाहा ने ग्राहकों को नए विकल्प देने के लिए अपनी लोकप्रिय नेकेड बाइक FZS 25 को दो नए रंगों के साथ पेश किया है। जोड़े गए नए रंगों में मैट कॉपर और मैट ब्लैक रंग को कुछ अधिक कीमत पर लाया गया है।
इसके अलावा इस क्वार्टर लीटर नेकेड स्ट्रीटफाइटर में कुछ भी बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में आपको BS6 मानकों को पूरा करने वाला 249cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है।
लुक
शानदार है बाइक का लुक
यामाहा के FZS 25 मॉडल के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें मल्टी-फंक्शन निगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED DRL, क्लास D बाइ-फंक्शनल LED हेडलैम्प, अंडर काउलिंग और इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड जैसे फीचर मिलते हैं।
इसके अतिरिक्त में FZS 25 मॉडल में लंबा वाइजर, हैंडल ग्रिप्स पर ब्रश गार्ड्स और 17-इंच के गोल्डन अलॉय व्हील्स भी जोड़े गये हैं।
इसके अलावा इसमें बाकी FZS मॉडल में मिलने वाले डुअल-टोन सीट की जगह सिंगल-टोन सीट है।
इंजन
दमदार है इंजन
यामाहा FZS 25 में फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ BS6 मानकों के को पूरा करने वाला 249cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 20.5PS की पावर और 6,000rpm पर 20.1Nm टॉर्क जनरेट करता है।
यामाहा की यह बाइक ड्यूल-चैनल ABS फीचर से लैस हैं और इसकी 5-स्पीड गियरबॉक्स काफी स्मूथ और तेजी से शिफ्ट होती है।
सस्पेंशन कए लिए बाइक की आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक दिया गया है।
कीमत
नए रंगों के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे
यामाहा ने FZS25 को नए रंगों में पेश करने के साथ ही FZ25 को भी अपडेट किया गया है।
इस तरह FZS25 की कीमत 1,43,300 रुपये रखी गई है। वहीं, FZ25 की कीमत 1,38,800 रुपये हैं। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम पर हैं।
बता दें कि FZ25 को रेसिंग ब्लू और मैटेलिक ब्लैक के रंगों के साथ पेश किया जाएगा जबकि मैट कॉपर और मैट ब्लैक के नए रंगों को FZS25 के साथ पेश किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाइब्रिड इंजन पर भी काम कर रही है यामाहा
इन दिनों यामाहा ने कावासाकी के साथ मिलकर दोपहिया वाहनों के लिए हाइड्रोजन इंजन बनाने का फैसला लिया है।
इसके तहत नेट जीरो उत्सर्जन स्तर को प्राप्त करने के लिए कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज 2010 से पूरी आपूर्ति श्रृंखला को बिजली देने वाली ऊर्जा स्रोत के रूप में हाइड्रोजन विकसित कर रही है।
दूसरी तरफ यामाहा भविष्य में अपने टू-व्हीलर मॉडल्स के संभावित उपयोग के लिए हाइड्रोजन से चलने वाले इंजन विकसित करेगी।