यामाहा ने लॉन्च की रेंज टॉपिंग बाइक FZS-Fi डीलक्स, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे अपडेटेड फीचर्स
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा ने भारतीय बाजार में FZS-Fi रेंज के तहत अपनी नई बाइक FZS-Fi डीलक्स को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि यह इस रेंज की टॉप बाइक के तौर पर आई है। कंपनी की 'द कॉल ऑफ द ब्लू' पहल के तहत पेश की गई इस बाइक को स्पोर्टी लुक के साथ-साथ एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फुल-LED लाइट्स के साथ लाया गया है। तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
अपडेटेड लुक के साथ आई है बाइक
नए FZS-Fi मॉडल को नई स्टाइलिंग के अलावा कई नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। यह बाइक मैट रेड, मैट ब्लू, मैटेलिक ब्लैक, सॉलिड ग्रे और मैटेलिक डीप रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट, इंजन गार्ड, ब्लूटूथ-इनेबल्ड LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फुल-LED लाइटिंग इस बाइक को और शानदार बनाती है। इसके अलावा डीलक्स वेरिएंट में डुअल-टोन सीट, रंगीन अलॉय व्हील और LED टर्न इन्डिकेटर भी मिलते हैं।
दमदार है बाइक का इंजन
FZS-Fi रेंज के बाकी मॉडलों की तरह ही डीलक्स मॉडल में भी BS6 मानकों को पूरा करने वाला 149cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,250rpm पर 12.2hp की अधिकतम पावर और 5,500rpm पर 13.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिश्न के लिए बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है। राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी लगाए गए हैं, जो कॉल और SMS अलर्ट के साथ-साथ नेविगेशन जैसी बुनियादी सुविधा देता है।
सुरक्षा के लिए दिए गए ये फीचर्स
कंपनी ने राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 20222 यामाहा FZS-Fi डीलक्स में कई नए सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इसमें सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। इसके अलावा नई Fi डीलक्स बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे सात स्टेप एडजस्टेबल मोनो क्रॉस यूनिट लगाई गई है, जो सड़क पर बेहतर ग्रीपिंग करने में मदद करते हैं।
इस कीमत पर आई है यामाहा की नई बाइक
यामाहा FZS-Fi डीलक्स बाइक को 1.18 लाख रुपये के कीमत पर उतार गया है और यह जनवरी, 2022 के दूसरे हफ्ते से डीलरशिप पर मिलनी शुरू हो जाएगी। वहीं, इसके बेस मॉडल की कीमत 1.03 लाख रुपये हैं। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। भारत में यह बाइक बजाज प्लसर NS 160, TVS अपाचे RTR 160 4V, हीरो एक्सट्रीम 160R, सुजुकी जिक्सर और होंडा X-ब्लेड जैसी शानदार बाइकों से मुकाबला करेगी।
पिछले साल फरवरी में आया था पहला मॉडल
यामाहा ने इस रेंज के तहत फरवरी, 2021 में भारतीय बाजार में FZ-Fi और FZS-Fi के 2021 मॉडल्स लॉन्च किये थे। FZ-Fi को देश में 1.03 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा था, जबकि FZS-Fi की शुरुआती कीमत 1.07 लाख रुपये रखी गई। 2021 यामाहा FZ FI और FZS FI में ढलान वाला फ्लूय टैंक, एक स्टेप अप सिंगल पीस सीट और एग्जोस्ट लगाया गया है और दोनों में 149cc का एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है।