सिर्फ एक साल के लिए आ रही ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन EC1 मोटरसाइकिल, जानें क्यों है खास
क्या है खबर?
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने नई लिमिटेड एडिशन स्ट्रीट ट्विन EC1 मोटरसाइकिल को अपने वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है, जिससे अंदाजा है कि अब इसकी लॉन्चिंग का समय दूर नहीं है।
खास बात है कि लिमिटेड एडिशन बाइक सीमित संख्या में बनाई जाएगी और लॉन्चिंग के बाद इसे सिर्फ एक साल के लिए बेचा जाएगा।
नई स्ट्रीट ट्विन EC1 काफी हद तक अपने बेस मॉडल के साथ फीचर्स को साझा करेगी, लेकिन इसे नए पेंट स्कीम के साथ लाया जाएगा।
लुक
बाइक को दिए गया है नया रंग
नई लिमिटेड एडिशन स्ट्रीट ट्विन को नया पेंट स्कीम मिलता है, जो इसके बेस मॉडल से अलग बनाता है।
रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल में फ्यूल टैंक के लिए ड्यूल-टोन मैट एल्युमिनियम सिल्वर और मैट सिल्वर आइस कलर दिया गया है।
साथ ही हाथों से पेंट किये गए सिल्वर कोच लाइनिंग, खास EC1 ग्राफिक्स और ट्रायम्फ लोगो का इस्तेमाल भी किया गया है।
इसके साइड पैनल मैट पर एक नया स्ट्रीट ट्विन लिमिटेड एडिशन ग्राफिक लगा है।
फीचर्स
कई फीचर्स से लैस है नई स्ट्रीट ट्विन
फीचर्स के मामले में इसमें स्टैंडर्ड बाइक की तरह ही फीचर्स दिए गए हैं।
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन EC1 मोटरसाइकिल को ट्विन क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें स्लोपिंग फ्यूल टैंक, फ्लैट सिंगल पीस सीट, अपस्वेप्ट क्रोम एग्जॉस्ट और गोल हेडलैंप है।
बाइक में मल्टीफंक्शनल LCD डिस्प्ले भी है और यह 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर अलॉय व्हील्स के साथ आती है। इसके अलावा इसमें एक अंडर सीट USB चार्जर भी है।
पावरट्रेन
पहले की तरह ही है बाइक का इंजन
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन EC1 मोटरसाइकिल में यूरो-5 मानक को पूरा करने वाला 900cc का लिक्विड-कूल्ड ट्विन-सिलेंडर इंजन है, 7,500rpm पर 64.1bhp की पावर और 3,800rpm पर 80Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इंजन को पांच स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा है, जिसमें टॉर्क असिस्ट क्लच का बेनेफिट मिलता है।
दूसरी तरफ सस्पेंशन के लिए आगे के पहिये पर 41mm कार्ट्रिज फोर्क्स और फोर-पिस्टन ब्रेम्बो ब्रेक लगा है, जबकि पीछे के पहिये पर प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन रियर शॉक्स है।
जानकारी
क्या हो सकती है कीमत?
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन EC1 मोटरसाइकिल की कीमतों का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। अंदाजा है कि नई बाइक को स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ी ज्यादा कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 8.25 लाख रुपये हैं।
जानकारी
सिर्फ एक साल के लिए क्यों आ रही बाइक?
ट्रायम्फ की नई मोटरसाइकिल हाल में पेश हुए गोल्ड लाइन एडिशन लाइन-अप के तहत आ रही है।
इस लाइन-अप की खास बात है कि इसकी सभी मोटरसाइकिलें सिर्फ एक साल के लिए आएंगी और इन्हे खास बनाने के लिए कस्टम कलर स्कीम के साथ स्पोर्ट हैंड-पेंटेड गोल्ड लाइन्स दिए गए हैं।
इसकी सभी मोटरसाइकिलें 2022 तक भारत में आ जाएंगी। इस लाइन-अप में T100, स्ट्रीट स्क्रैम्बलर, स्पीडमास्टर, बॉबर, T120 और T120 ब्लैक जैसे नाम आते हैं।