क्या ट्विन-सिलेंडर वाली मोटरसाइकिल ला रही बजाज? ट्विनर नाम कराया ट्रेडमार्क
बजाज ऑटो जल्द ही एक नई मोटरसाइकिल लाने वाली है। कंपनी ने हाल ही में एक नये नाम ट्विनर को ट्रेडमार्क कराया है। ट्रेडमार्क सर्टिफिकेट के मुताबिक यह नाम मोटरसाइकिल और स्कूटर के लिए लिया गया है। बजाज वर्तमान में ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता ट्रायम्फ और KTM के साथ साझेदारी के तहत नई क्षमता वाली मोटरसाइकिलों की रेंज तैयार कर रही है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि यह एक ट्विन-सिलेंडर मोटरसाइकिल हो सकती है।
कई और नामों के लिए भी किया है ट्रेडमार्क आवेदन
ट्विनर के अलावा बजाज ने "फ्लोर", "फ्लुइर" और "न्यूरॉन" जैसे ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है। इनमे से ज्यादातर का इस्तेमाल ब्रांड की आने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए किया जा सकता है। वहीं, ट्विनर के ट्रेडमार्क एप्लिकेशन में इलेक्ट्रिक वाहन का जिक्र नहीं है।
KTM के साथ पैरेलल-ट्विन इंजन का हो रहा विकास
वर्तमान में बजाज ऑटो KTM के साथ मिलकर नए मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। साझेदारी के तहत 490cc के पैरेलल-ट्विन इंजन पर काम हो रहा है, जिसका इस्तेमाल कई मॉडलों जैसे 490 एडवेंचर, 490 ड्यूक, RC490 और 490 सुपरमोटो में किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इस इंजन का इस्तेमाल ट्विनर में भी किया जाएगा या नहीं। दूसरी तरफ इसे पल्सर ब्रांड के तहत लॉन्च किया जा सकता है।
ट्रायम्फ के साथ मिलकर भी बना रही मोटरसाइकिल
KTM के अलावा बजाज ट्रायम्फ के साथ मिलकर मध्यम क्षमता वाली मोटरसाइकिलों की पूरी रेंज भी तैयार कर रही है, जिसे भारतीय बाजार कए लिए खास तैयार किया जा रहा है। ये मोटरसाइकिलें 200cc से 700cc की इंजन क्षमता के साथ होंगी। इन आगामी मोटरसाइकिलों के पहले मॉडल को आधिकारिक तौर पर इस साल के अंत तक पेश किया जा सकता है। साथ ही इन मोटरसकिलों को ट्रायम्फ बोनेविले रेंज के समान रेट्रो-प्रेरित डिजाइन मिलने की उम्मीद है।
जल्द आने वाला है नया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में बजाज चेतक की एक नई रेंज पर काम कर रही है, जिसमें इसे बेहतर प्रदर्शन वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में लाया जाएगा। कुछ दिन पहले ही चेतक का लीक होमोलॉगेशन दस्तावेज ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें नए वेरिएंट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां पता चली थी। नया मॉडल 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार 30 मिनट तक 4KW की पावर जनरेट कर सकता है।