Page Loader
टेस्टिंग के दौरान नजर आई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 बाइक, नजर आए नए फीचर्स
जल्द आएगी रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम 411 बाइक

टेस्टिंग के दौरान नजर आई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 बाइक, नजर आए नए फीचर्स

Nov 08, 2021
09:30 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग स्क्रैम 411 बाइक के प्रोडक्शन रेडी मॉडल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे कंपनी की हिमालयन बाइक के ऑन-रोड मॉडल के तौर पर देखा जा रहा है। सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि यह बाइक 19-इंच के फ्रंट व्हील के साथ आ सकती है, जिससे उम्मीद है कि बाइक बाकी मॉडल्स की तुलना में हल्की होगी। तो आइए जानते हैं इसकी टेस्टिंग के दौरान क्या कुछ नजर आया है।

लुक

बाइक को मिला है नया हेडलैंप

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई स्क्रैम बाइक बिना कैमोफ्लेज के नजर आई है, जिससे इसके डिजाइन के बारे में बहुत कुछ पता चलता है। इसमें लगे फोर्क-माउंटेड सेटअप के लिए जेरी ब्रेस हेडलाइट, स्पिल्ट-सीट, लगेज रैक और विंडशील्ड को हटा दिया है और नए लुक के लिए इसमें हेडलैंप काउल, टैंक श्राउड और सिंगल पीस सीट को रखा गया है। बाइक का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर काफी हद तक मीटियोर 350 से मिलता है।

जानकारी

स्क्रैम 411 में है दमदार इंजन

कंपनी की स्क्रैम 411 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 411cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 24.6hp की पावर और 32Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा जाएगा।

सेफ्टी फीचर्स

राइडर सुरक्षा का रखा गया है पूरा ध्यान

राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 बाइक के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। साथ ही बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें ABS भी हो सकता है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट या ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए जाएंगे। स्क्रैम 411 को फिलहाल स्पोक व्हील्स के साथ देखा गया है पर इसका अलॉय व्हील विकल्प भी जल्द आ सकता है।

कीमत

क्या होगी स्क्रैम 411 की कीमत?

भारत में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 की कीमत और उपलब्धता के बारे में लॉन्च के समय खुलासा किया जाएगा। हालांकि, यह हिमालयन की तुलना में 10,000 रुपये से 15,000 रुपये सस्ती होगी। हिमालयन की कीमत मौजूदा समय में 19.000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं। इस तरह अपकमिंग रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 बाइक मार्केट में हिमालयन चाहने वालों के लिए समान फीचर के साथ एक सस्ता विकल्प होगा।