
यामाहा की FZ सीरीज खरीदने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे, कंपनी ने बढ़ाए दाम
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी यामाहा ने भारत में अपनी FZ सीरीज की सभी लोकप्रिय बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।
यह इस साल यामाहा बाइक के लिए दूसरी मूल्य वृद्धि है, मॉडलों के आधार पर इनकी कीमतों में 1,000 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।
यह बढ़ोतरी कंपनी की FZ Fi, FZS Fi और FZS Fi डिलक्स बाइक्स शामिल है।
आइये जानते हैं कौनसी बाइक कितनी महंगी हुई है।
#1
यामाहा FZ-Fi: कीमत 1.13 लाख रुपये से शुरू
यामाहा FZ-Fi देश 1,000 रुपये महंगी हो गई है। मोटरसाइकिल में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट, सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
यह BS6 मानकों को पूरा करने वाले 149cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो अधिकतम 12.2hp की पावर और 13.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
#2
यामाहा FZS-Fi: कीमत 1.20 लाख रुपये से शुरू
यामाहा FZS-Fi देश 1,000 रुपये महंगी हो गई है। बाइक में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट, सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
यह BS6 मानकों को पूरा करने वाले 149cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो अधिकतम 12.2hp की पावर और 13.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
#3
यामाहा FZS-Fi डिलक्स: कीमत 1.23 लाख रुपये से शुरू
कंपनी ने अपनी यामाहा FZS-Fi डिलक्स की कीमतों में भी 2,000 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की है।
डिजाइन की बात करें तो बाइक में बेहतर एग्जॉस्ट सिस्टम, स्पोर्टी ग्राफिक्स, टैंक एक्सटेंशन, एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ गोल्डन और नीले रंग के मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं।
दोपहिया वाहन में 149cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 12.2hp की पावर और 13.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
यामाहा जल्द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखते हुए भारतीय बाजार के लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है।
यामाहा ने 11 अप्रैल को डीलर इवेंट में निओ और E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर का शोकेस किया था और पुष्टि की थी कि निओ अगले साल तक भारतीय बाजार में पहुंच जाएगा।
वहीं, E01 की लॉन्चिंग के लिए कंपनी अभी मूल्यांकन कर रही है और इसे आने वाले कुछ सालों में देखा जा सकता है।