KTM की वेबसाइट पर लिस्ट हुई अपकमिंग 390 एडवेंचर बाइक, सामने आए सारे स्पेसिफिकेशन
KTM की आगामी 390 एडवेंचर बाइक को भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर लिया गया है। यह बाइक अगले महीने लॉन्च की जाएगी और फिलहाल डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। इसके साथ ही कई डीलरशिप पर इसकी अन-ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि इस बाइक को बजाज ऑटो द्वारा महाराष्ट्र में पुणे के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाया जा रहा है, जिसमें नए रंग और अपडेटेड अलॉय व्हील्स के साथ नए इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स मिलेंगे।
कैसा होगा बाइक का लुक?
बाइक के लुक और डिजाइन की बात की जाए तो इसमें अपडेट के रूप में स्पोक व्हील्स के साथ-साथ 21-इंच के पहिए दिए गए हैं। साथ ही इसमें फुल कलर TFT डिस्प्ले के साथ-साथ ऑल LED लाइटिंग हैं। इसके अलावा 390 एडवेंचर के डिजाइन में मस्कुलर फ्यूल टैंक, आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स, ट्रांसपैरेंट विंडशील्ड, स्प्लिट-स्टाइल की सीटें और एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है।, जो इसे और आकर्षक बनाते हैं।
बाइक को दिया गया है 373cc का दमदार इंजन
पुराने मॉडल की तुलना में बाइक के इंजन को अपडेट किया गया है। इस तरह नई 390 एडवेंचर बाइक में 373cc का लिक्विड कुल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 43hp की पावर और 37Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है। कंपनी ने इन्हे खासतौर से ऑफ-रोडिंग के लिए बनाया है इसलिए इसे 14.5 लीटर के फ्यूल कपैसिटी टैंक के साथ क्रैश गार्ड से लैस किया गया है।
सुरक्षित राइडिंग के लिए मिलेंगे ये फीचर्स
नई 390 में नया बोल्ट-ऑन रियर सब-फ्रेम दिया गया है, जिससे बाइक की हैंडलिंग और संतुलन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में USD फोर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन शामिल हैं, जबकि ब्रेकिंग सिस्टम में 320mm फ्रंट और 230mm रियर डिस्क ब्रेक है। बाइक में डुअल-चैनल बॉश ABS, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और लीन-एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग ABS को भी पेश किया गया है, जिससे तेज गति में अचानक ब्रेक लगाने पर भी बेहतर सुरक्षा मिलती है।
यह है बाइक की अनुमानित कीमत
नई एडवेंचर की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 3.23 लाख रुपये से शुरू हो सकती हैं। वहीं, वर्तमान में स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 2.77 लाख रुपये हैं। चाकन में बजाज की विनिर्माण सुविधा में बन रही नई 390 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, कावासाकी निंजा 300, यामाहा YZF R15 V3, TVS अपाचे RR 310 जैसी मोटरसाइकिलों से होगा।