जिम्नी से लेकर स्कॉर्पियो N तक, धांसू फीचर्स के साथ आएंगी ये पांच ऑफ रोडिंग गाड़ियां
ऑफ रोडिंग गाड़ियों की भारतीय बाजार में खूब मांग चल रही है। इनमें आपको अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस, 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम, ऑफ-रोडिंग टायर और ऑफ-रोड सस्पेंशन सेटअप मिलता है। सेगमेंट में थार की जबरदस्त मांग देखते हुए कई कंपनियां ऐसी ही पावरफुल गाड़ियां बना रही हैं। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार जल्द ही आपको इस सेगमेंट में कई नए विकल्प देखने को मिलने वाला है। आज हम आपके लिए देश में लॉन्च होने वाली पांच बेहतरीन ऑफ रोडिंग गाड़ियों की जानकारी लाए हैं।
मारुति सुजुकी जिम्नी: कीमत लगभग 12 लाख रुपये से शुरू
5-दरवाजों वाली जिम्नी लंबाई में 3,850mm, चौड़ाई में 1,645mm और ऊंचाई में 1,730mm की होगी। वहीं, इसका 2,550mm का व्हीलबेस होगा। इसमें 1.5-लीटर का चार सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 6,000rpm पर 101bhp की पावर और 4,000rpm पर 130Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), प्री-टेन्शनर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल की सुविधा भी दी जा सकती है।
फोर्स गुरखा 5-डोर SUV: कीमत लगभग 15 लाख रुपये से शुरू
फोर्स मोटर्स ने पिछले साल ही भारत में अपनी फोर्स गुरखा SUV का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया था। अब कंपनी 5-डोर वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है। डिजाइन की बात करें तो इसमें नए फ्रंट और रियर बंपर, कंपनी के लोगो के बजाय 'गुरखा' लोगो के साथ फ्रंट ग्रिल, LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.6-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। यह 90hp की पावर और 260Nm का टार्क जनरेट करता है।
महिंद्रा थार 5-डोर: कीमत लगभग 20 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार महिंद्रा थार SUV के 5-डोर वेरिएंट पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अगले साल की शुरुआत तक पेश किया जा सकता है। लुक में मामले में यह मौजूदा थार जैसी दिखती है। हालांकि, दो नए दरवाजों को जोड़ने के बाद इसकी लंबाई थोड़ी बढ़ सकती है। पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 2.2-लीटर का M-हॉक डीजल इंजन दिया जाएगा। वहीं, इसमें पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलेगा।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N: कीमत लगभग 15 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा जल्द ही अपनी स्कॉर्पियो कार का फेसलिफ्ट N-वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। SUV को बॉक्सी लुक दिया गया है, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए डिजाइन के ग्रिल, मस्कुलर बोनट, बम्पर-माउंटेड DRLs के साथ LED और बड़े एयर डैम दिए गए हैं। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो 152hp की पावर और 320Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा, इसमें 2.2-लीटर m-हॉक डीजल इंजन का विकल्प भी मिलेगा।
टोयोटा RAV4: कीमत लगभग 60 लाख रुपये से शुरू
अन्य निर्माताओं की तरह टोयोटा भी अपनी ऑफ रोडिंग SUV RAV4 पर काम कर रही है। भारतीय सड़कों पर इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। बता दें कि कंपनी इस SUV भारत में नहीं करेगी। इसे कम्पलीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में आयात किया जा सकता है। इसमें 2.5-लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 215Bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगी।