Page Loader
कम कीमत वाली ये पांच बाइक देती हैं जबरदस्त माइलेज
ये बाइक देती हैं जबरदस्त माइलेज

कम कीमत वाली ये पांच बाइक देती हैं जबरदस्त माइलेज

लेखन अविनाश
Feb 25, 2022
04:30 pm

क्या है खबर?

वर्तमान में भारतीय बाजार में कई ऐसी बाइक्स उपलब्ध हैं जो फीचर्स के साथ-साथ दिखने में भी दमदार लगती हैं। साथ ही कई किफायती बाइक्स भी उपलब्ध हैं, जो जबरदस्त माइलेज देती हैं। नई बाइक खरीदते समय कई लोग उसकी माइलेज पर अधिक ध्यान देते हैं। अगर आप कम कीमत पर एक बेहतरीन माइलेज वाली बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए भारत में उपलब्ध पांच बेहतरीन विकल्प के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।

#1

बजाज प्लेटिना 100: कीमत 50,999 रुपये से शुरू

भारत में बजाज प्लेटिना 100 अपनी बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है। इसमें 102CC का DTS-i सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो 7.9bhp की पावर और 8.3nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन चार स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक का वजन 117 से 119 किलोग्राम है और इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी की मानें तो एक लीटर पेट्रोल में यह 96.9 किलोमीटर चल सकती है।

#2

बजाज CT 100: कीमत 52,510 रुपये से शुरू

बजाज CT 100 बाइक अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में आती है। पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 102cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है यह इंजन 7.9ps की अधिकतम पावर और 8.34nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बजाज ऑटो का दावा है कि ये बाइक 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

#3

TVS स्पोर्ट: कीमत 71,320 रुपये से शुरू

TVS स्पोर्ट बेहतरीन माइलेज देती है। इसमें 107.7CC का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7500rpm पर 7.4bhp की पावर और 7.5nm का अधिकतम टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें अलॉय व्हील्स, 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक का वजन 111 किलोग्राम है और कंपनी की मानें तो एक लीटर पेट्रोल में यह 76.4 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।

#4

हीरो HF डीलक्स: कीमत 66,112 रुपये से शुरू

हीरो HF डीलक्स एक हल्के वजन वाली माइलेज बाइक है। इसमें 97.2CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है और 8PS की पावर और 8.05NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में कंपनी ने ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है हीरो मोटोकॉर्प का दावा है ये HF डीलक्स बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI प्रमाणित है।

#5

हीरो स्प्लेंडर प्लस: कीमत 61,785 रुपये से शुरू

हीरो की स्पेंडर प्लस देश की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक है। इसमें 97.2cc का इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इसी इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक का वजन 110 किलोग्राम है और इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी की मानें तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं।