Page Loader
जल्द आ सकते हैं यामाहा के नए मॉडल्स, 125cc से 250cc सेगमेंट में देंगे दस्तक
नए मॉडल्स लॉन्च करने वाली है यामाहा

जल्द आ सकते हैं यामाहा के नए मॉडल्स, 125cc से 250cc सेगमेंट में देंगे दस्तक

Mar 10, 2022
09:30 am

क्या है खबर?

यामाहा का भारतीय डिवीजन विभिन्न सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने लिए कई नए मोटरसाइकिलों और स्कूटरों को लॉन्च करने वाला है। यह लॉन्चिंग अगले तीन सालों के दौरान की जाएगी और कंपनी को उम्मीद हैं कि इससे बाजार रुझानों में मजबूती लाने के साथ-साथ कोरोना संकट के कारण हाल के सालों में हुए नुकसान को कम करने में मदद मिलेगी। बता दें कि योजना के तहत कंपनी 125cc से 250cc रेंज वाले मॉडल्स पर ध्यान देने वाली है।

बयान

2025 तक दोगुनी हिस्सेदारी का है लक्ष्य

यामाहा मोटर इंडिया समूह के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने बताया कि उनका ब्रांड शहरी और ग्रामीण ग्राहकों की पहचान करने और चिप की कमी के कारण उत्पादन पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा: "हम अपने डीलरों का समर्थन करने के लिए जानकारी ले रहे है और ज्यादा कीमतों पर भी सेमीकंडक्टर खरीद रहे हैं। हम 2025 तक अपनी बाजार हिस्सेदारी को कम से कम दोगुना करने का इरादा रखते हैं।"

रेंज

इस रेंज पर होगा फोकस

पिछले साल यामाहा की भारतीय दोपहिया वाहन सेगमेंट में 3.6 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी थी और कंपनी ने कुल 5,22,000 यूनिट्स बेची थीं। इसलिए अपनी नई योजना में यामाहा सभी तरह के दोपहिया वाहनों को शामिल कर रही है। कंपनी 125cc और 150cc रेंज में एक मजबूत स्कूटर पोर्टफोलियो बनाने पर विचार कर रही है, जबकि मोटरसाइकिल सेगमेंट में यह 150cc से 250cc रेंज वाले मोटरसाइकिल पर ध्यान केंद्रित करने वाली है।

मांग

हाई डिमांड में हैं यह सेगमेंट

125cc से 250cc सेगमेंट वाले दोपहिया वाहनों की इन दिनों काफी मांग है। ज्यादा तरह कंपनी इस रेंज में अपने मॉडल लॉन्च कर रहे हैं। इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि हीरो मोटोकॉर्प विदा इलेक्ट्रिक ब्रांड के तहत इस रेंज में अपने स्कूटर लॉन्च करने वाली है। वहीं, 124cc इंजन के साथ बजाज अपने फेमस चेतक मॉडल को लाने वाली है। इसके आलवा होंडा का एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर भी अगले साल तक लॉन्च कर दिया जाएगा।

नए मॉडल

दो मॉडलों पर पहले ही काम शुरू कर चुकी है यामाहा

125cc से 250cc सेगमेंट वाले दोपहिया वाहनों में यामाहा पहले ही दो मॉडल पर काम करना कर चुकी है। इसमें से पहला मॉडल यामाहा निओ स्कूटर है, जिसे कुछ दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इसमें 125cc का ICE इंजन दिया गया है। दूसरा मॉडल एक हाइब्रिड ड्राइव सिस्टम पर आधारित है, जिसे टी-मैक्स मेक्सी स्कूटर के साथ लाया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में इसके लिए पेटेंट फाइल किया था।