यामाहा स्कूटर्स पर दे रही शानदार ऑफर्स, मिल रहा एक लाख रुपये का बंपर प्राइज

भारत में फेस्टिव सीजन नजदीक आ रहा है और कई बड़ी कंपनियों ने ऑफर्स देने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में टू-व्हीलर निर्माता यामाहा मोटर इंडिया ने भी ग्राहकों को आकर्षित करते हुए अपने फेस्टिव ऑफर को जारी कर दिया है। ऑफर वर्तमान में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध यामाहा के सभी स्कूटर्स पर दिए गए हैं और ये 30 सितंबर, 2021 तक मान्य है। तो आइये जानते हैं यामाहा के इस खास ऑफर के बारे में।
सितंबर में यामाहा स्कूटर खरीदने पर 2,999 रुपये का निश्चित उपहार दिया जाएगा। साथ ही ग्राहकों को एक स्क्रैच कार्ड भी मिलेगा जिसमें एक लाख का बंपर पुरस्कार है। हालांकि, तमिलनाडु से स्कूटर खरीदने पर आपको केवल 2,999 रुपये का एक निश्चित उपहार ही मिलेगा।
अतिरिक्त बेनेफिट के रूप में फसीनो 125 Fi का नॉन-हाइब्रिड वर्जन और यामाहा रेZR 125 Fi पर 3,876 रुपये की इंश्योरेंस बेनेफिट या 999 रुपये की लो डाउनपेमेंट ऑफर दी जा रही है। वहीं, नए यामाहा फसीनो 125 Fi हाइब्रिड वर्जन पर 5,000 रुपये का कैशबैक या 999 रुपये का डाउन पेमेंट या 6,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट मिल रहा है। ये ऑफर तमिलनाडु से स्कूटर खरीदने पर भी मान्य रहेंगे।
हाइब्रिड तकनीकी की सुविधा वाला नया हाइब्रिड स्कूटर फसीनो 125 Fi भारतीय बाजार में यामाहा मोटर्स का सबसे लेटेस्ट मॉडल है। फसीनो 125 Fi में LED हेडलाइट, एक बार टाइप का LED DRL, जो सेंटर के चारों ओर दी गई है साथ ही वी-आकार का टेललाइट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसमें हैलोजन बल्ब के बजाय LED लाइट का इस्तेमाल किया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें डिस्क ब्रेक की सुविधा उपलब्ध है।
स्कूटर एक एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, 125cc ब्लू कोर इंजन द्वारा संचालित है। SMG ऑनबोर्ड बैटरी चार्जिंग सुविधा के साथ ही यह 8.2PS की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो पिछले फसीनो की तुलना में 0.6Nm अधिक टॉर्क पैदा करता है। स्कूटर में स्मार्ट मोटर जनरेटर तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है, जिससे स्कूटर बिना शोर किए स्टार्ट होता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक पावर-असिस्ट स्कूटर ज्यादा पावर की जरूरत होने पर इलेक्ट्रिक पावर को बूस्ट करता।
यामाहा फसीनो 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 70,000 रुपये है, जबकि इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट मॉडल को आप 76,530 रुपये में अपना बना सकते हैं। ये दोनो कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली की है।