अलविदा 2024: भारतीय बाजार में इस साल बंद हुई ये गाड़ियां, जानिए कौन-कौन से मॉडल
2024 भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए काफी व्यस्त साल रहा है। इस दौरान कार निर्माताओं ने गाड़ियों के कई नए मॉडल लॉन्च किए और कुछ कारों के फेसलिफ्ट मॉडल भी उतारे गए। इस दौरान कम बिक्री होने या नए अपडेटेड मॉडल आने के कारण कई गाड़ियों ने अलविदा कह दिया। कार निर्माता कंपनियों ने इन गाड़ियों का उत्पादन बंद कर दिया है। आइये जानते हैं 2024 में कौन-कौन से मॉडल यहां बंद कर दिए गए।
हुंडई कोना
हुंडई मोटर कंपनी ने इसी साल जून में अपनी इलेक्ट्रिक कार कोना EV को भारतीय वेबसाइट से हटा दिया है। करीब 5 साल तक यहां बिक्री पर रहने के इसे बंद कर दिया गया। कोना इलेक्ट्रिक को सिंगल प्रीमियम ट्रिम में बेचा गया था, जिसमें आगे की पंक्ति में हवादार और गर्म सीट, 10-तरफा पावर्ड ड्राइवर सीट और सनरूफ जैसी सुविधाएं थी। इसकी 39.2kWh बैटरी 452 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम थी और कीमत 23.84 लाख रुपये रही है।
जगुआर I-पेस
लग्जरी कार निर्माता जगुआर ने अपने भारतीय लाइनअप से I-पेस इलेक्ट्रिक SUV को हटा दिया, जो यहां पेश की गई पहली प्रीमियम EV में से एक थी। वर्तमान में कंपनी यहां अब केवल F-पेस SUV की बिक्री करती है। जगुआर I-पेस को ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 90kWh बैटरी पैक के साथ बेचा गया, जो 470 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम थी। भारतीय बाजार में इस गाड़ी की अंतिम ज्ञात कीमत 1.26 करोड़ रुपये रही थी।
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस फील वेरिएंट
नवंबर में सिट्रॉन ने अपनी C5 एयरक्रॉस SUV का बेस वेरिएंट फील को बंद कर दिया। अब इसका केवल शाइन वेरिएंट ही बेचा जाता है। एंट्री-लेवल C5 एयरक्रॉस कम सुविधाओं के साथ मॉडल का अधिक किफायती वेरिएंट था। इसमें शाइन वेरिएंट में मिलने वाली पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और पावर्ड टेलगेट नहीं मिलता है। बंद किए गए फील वेरिएंट की कीमत 36.91 लाख रुपये रही थी, जबकि शाइन वेरिएंट की इससे करीब 3 लाख रुपये अधिक 39.99 लाख रुपये है।
जीप मेरिडियन के 2 वेरिएंट
जीप ने मेरिडियन के 2 नए बेस वेरिएंट लॉन्च किए और शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये कम कर दी। अपडेट के साथ जीप मेरिडियन के लिमिटेड और X वेरिएंट को बंद कर दिया। लाइनअप में लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड प्लस, लिमिटेड (O) और ओवरलैंड वेरिएंट शामिल हैं। बेस लॉन्गिट्यूड वेरिएंट केवल 5-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया है, जबकि अन्य वेरिएंट में 7-सीटर लेआउट मिलता है। पहले इसकी शुरुआती कीमत 29.99 लाख रुपये थी, जो अब 24.99 लाख रुपये हो गई है।
मिनी कूपर S और कंट्रीमैन
इस साल मिनी ने भारत में कूपर S और कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक लॉन्च की हैं। साथ ही कूपर SE और कंट्रीमैन SUV का ICE मॉडल बंद कर दिया। कूपर SE भारत में 32.6kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध थी, जो 270 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम थी। दूसरी तरफ कंट्रीमैन को 2-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया था। कूपर SE की कीमत 53.50 लाख और कंट्रीमैन की 48.10 लाख रुपये रही थी।
महिंद्रा मराजो
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई में मराजो MPV को बंद करने का संकेत देते हुए अपनी वेबसाइट से हटा दिया। मॉडल अब वेबसाइट पर वापस सूचीबद्ध है, लेकिन डीलर सूत्रों ने पुष्टि की है कि मराजो को बाजार से हटा लिया है। 2018 में लॉन्च हुई महिंद्रा माराजो की हर महीने औसतन 60 गाड़ियां बेची जा रही हैं। इसी कारण माना जा रहा है कि गाड़ी को बंद किया है। इसकी शुरुआती कीमत 14.59 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।