वाहनों की बिक्री को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने जताई यह संभावना, जानिए बढ़ेगी या घटेगी
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने शादी के मौसम और ग्रामीण मांग में सुधार से आने वाले महीनों में दोपहिया वाहनों की बिक्री गति बनी रहने की संभावना जताई है, जबकि कार और कमर्शियल वाहनों की मांग कम हो सकती है। वाहन निर्माताओं की नवंबर की सेल्स रिपोर्ट आने के बाद फर्म ने ब्रोकरेज नोट में यह बात कही है। इसमें यह भी बताया है कि त्योहारी सीजन के बाद नवंबर के दौरान कारों की खुदरा बिक्री में मंदी देखी गई।
पिछले महीने बढ़ गई कारों की इंवेंट्री
HSBC ने कार बिक्री को लेकर शेष वित्तीय वर्ष के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा कि मांग में बहुत अधिक वृद्धि की उम्मीद नहीं है। इसलिए, कंपनियां डिस्काउंट ऑफर जारी रख सकती हैं। ब्रोकरेज ने कहा, "कार इंवेंट्री नवंबर में मामूली रूप से बढ़कर 7-8 सप्ताह हो गई, जो अक्टूबर में 6-7 सप्ताह थी। इसमें बताया है कि हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 में कारों की घरेलू थोक बिक्री में 0-2 फीसदी की गिरावट आएगी।
दोपहिया वाहनों की स्थिर रहेगी बिक्री
दोपहिया वाहनों के लिए HSBC ने कहा कि इस सेगमेंट में ग्रामीण मांग में सुधार और शादी के सीजन के कारण आने वाले महीनों में मांग की गति बनी रहेगी। पिछले महीने बजाज की घरेलू बिक्री सालाना 7 फीसदी कम हुई है, जबकि निर्यात में 26 फीसदी बढ़ी है। TVS मोटर के दोपहिया वाहनों की बिक्री में सालाना 11 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बिक्री 8 फीसदी और रॉयल एनफील्ड की 4 फीसदी गिरी है।