सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस का एंट्री-लेवल वेरिएंट बंद, अब कितनी है शुरुआती कीमत?
फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रॉन ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी सबसे महंगी SUV C5 एयरक्रॉस का एंट्री-लेवल वेरिएंट फील बंद कर दिया है। इसे उसने आधिकारिक तौर पर अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस अब केवल शाइन वेरिएंट में उपलब्ध होगी। एंट्री-लेवल वेरिएंट को हटाने के बाद इसकी शुरुआती कीमत पहले से 3 लाख रुपये अधिक हो गई है। बता दें, इस SUV को भारत में अप्रैल, 2021 में लॉन्च किया गया था।
इन फीचर्स से लैस है C5 एयरक्रॉस
एंट्री-लेवल C5 एयरक्रॉस कम सुविधाओं के साथ मॉडल का अधिक किफायती वेरिएंट था। इसमें शाइन वेरिएंट में मिलने वाली पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और पावर्ड टेलगेट नहीं मिलता है। गाड़ी ग्रिल पर क्रोम स्ट्रिप्स के साथ लगी LED DRL, 3D इफेक्ट वाली LED टेल लाइट्स और 18-इंच के डायमंड-कट ऑयल व्हील्स से लैस है। केबिन में 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रियर पार्किंग कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं।
अब इतनी हुई गाड़ी की शुरुआती कीमत
इस सिट्रॉन कार में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर DW10 FC डीजल इंजन मिलता है, जो 174bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बंद किए गए फील वेरिएंट की कीमत 36.91 लाख रुपये रही थी। अब इसमें केवल शाइन वेरिएंट है, जिसकी कीमत 39.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। C5 एयरक्रॉस के 2023 मॉडल पर कंपनी 1.75 लाख रुपये तक की छूट भी दे रही है।