Page Loader
एथर 450 के अपडेटेड मॉडल पर काम कर रही कंपनी, जानिए इसमें क्या मिलने की उम्मीद 
एथर 450 के किफायती मॉडल पर काम कर रही कंपनी (तस्वीर: एथर)

एथर 450 के अपडेटेड मॉडल पर काम कर रही कंपनी, जानिए इसमें क्या मिलने की उम्मीद 

लेखन अविनाश
Nov 25, 2023
06:36 pm

क्या है खबर?

भारतीय बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए एथर एनर्जी एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह एथर 450 का अपडेटेड वर्जन होगा। सेगमेंट में इसे 450 लाइनअप में सबसे ऊपर रखा जाएगा। कंपनी इस स्कूटर को अगले साल देश में बिक्री के लिए उतार सकती है और देश में यह ओला S1 को टक्कर देने में सक्षम होगा। आइये जानते हैं कि इस स्कूटर में क्या कुछ फीचर्स मिल सकते हैं।

अलग

मौजूदा मॉडल से कितना अलग होगा आगामी एथर 450 स्कूटर?  

लुक के मामले में आगामी एथर 450 स्कूटर अपने 450 रेंज के अन्य स्कूटरों से ज्यादा अलग नहीं होगा। हालांकि, बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी इसके पावरट्रेन को अपडेट कर सकती है। जानकारी के अनुसार, कंपनी इसमें पावरफुल बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करेगी। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा स्कूटर से फीचर्स में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।

लुक

कैसा होगा एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन? 

आगामी एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट, फ्लैट फुटबोर्ड, एक फ्लश-फिटेड साइड स्टैंड, डिजाइनर मिरर, स्टेप-अप सीट और स्मूथ LED टेललैंप मिलने की उम्मीद है। साथ ही स्कूटर में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का कलर TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद हो सकता है। इसके अलावा दोपहिया वाहन में प्रीमियम टायरों के साथ 12-इंच के मिक्स्ड मेटल के एलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।

पावरट्रेन

पावरट्रेन में किया जा सकता है बदलाव 

देश में उपलब्ध एथर 450S में 2.9kWh की बैटरी दी गई है। ऐसे में कंपनी आगामी एथर 450 में 3kWh या 3.5kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है। इस पावरट्रेन की मदद से स्कूटर की टॉप स्पीड और एक्सेलरेशन में भी बढ़ोतरी हो सकती है। इस स्कूटर का टॉप वेरिएंट एथर 450X 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी पैक के विकल्प में उपलब्ध है, जो क्रमशः 111 किलोमीटर और 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

फीचर्स

इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे ये खास फीचर्स 

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आगामी स्कूटर में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और 4 राइडिंग मोड- इको, राइड, स्पोर्ट और व्रैप दिए जा सकते हैं। साथ ही इनके आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी मिल सकते हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट को शामिल किया जा सकता है। इसमें ऑप्शनल टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी मिल सकता है।

जानकारी

क्या होगी इस स्कूटर की कीमत 

देश में एथर 450 की शुरूआती कीमत 1.30 लाख रुपये रखी गई है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.44 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। उम्मीद है कि आगामी मॉडल की कीमत इसके टॉप वेरिएंट से अधिक होगी।

न्यूजबाइट्स प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

एथर एनर्जी की स्थापना 2013 में तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने की थी। फरवरी, 2016 में कंपनी ने बैंगलोर में एक प्रौद्योगिकी सम्मेलन सर्ज में अपना पहला स्कूटर S340 पेश किया था, लेकिन कुछ दिक्कतों के कारण इसे लॉन्च नहीं किया गया। कंपनी ने 2018 में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 लॉन्च किया था। इसके बाद 2020 में इसके अपडेटेड वेरिएंट 450X को लॉन्च किया था। अभी कुछ महीने पहले ही कंपनी ने 450S मॉडल लॉन्च किया है।