
डुकाटी मॉन्स्टर पर उठा सकते हैं करीब 2 लाख रुपये का फायदा, ऐसी है ये बाइक
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी ने भारत में अपनी मॉन्स्टर बाइक पर जबरदस्त छूट दे रही है। अब इस दोपहिया वाहन को 1.97 लाख रुपये कम में खरीदा जा सकता है।
डुकाटी की लाइनअप में यह बाइक डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V2 के नीचे स्थित है। इसे 2021 में 18 किलोग्राम वजन कम करते हुए अपडेट किया गया था।
नए मॉडल में हल्का एल्यूमीनियम मोनोकोक चेसिस, सबफ्रेम, स्विंगआर्म, व्हील और इंजन इंटरनल्स हैं। पुराने मॉडल की तुलना में यह अधिक स्पोर्टी दिखती है।
फीचर
इन फीचर्स के साथ आती है डुकाटी मॉन्स्टर
डुकाटी मॉन्स्टर में मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपसाइड ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम, सर्कुलर हेडलाइट और स्टेप-अप सीट के साथ टूरर लुक मिलता है।
बाइक में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला 4.3-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
साथ ही दोपहिया वाहन में 3-लेवल का कॉर्नरिंग ABS, 8-लेवल का ट्रैक्शन कंट्रोल, 4-लेवल का व्हीली कंट्रोल और 3 राइड मोड मिलते हैं। डुकाटी मॉन्स्टर 2 वेरिएंट- स्टैंडर्ड और SP में उपलब्ध है।
कीमत
डुकाटी मॉन्स्टर की अब कीमत: 10.99 लाख रुपये
डुकाटी मॉन्स्टर में 937cc, टेस्टास्ट्रेटा इंजन दिया गया है, जो हाइपरमोटर्ड 950 और मल्टीस्ट्राडा 950 जैसी अन्य डुकाटी बाइक्स में मिलता है। यह 111bhp की पावर और 93Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे एक असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ एक क्विक शिफ्टर और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
वर्तमान में इस मोटरसाइकिल को 10.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी मूल कीमत 12.95 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है।