Page Loader
हार्ले-डेविडसन X440 की तुलना में कहां खड़ी है नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452?    
रॉयल एनफील्ड हिमालयन बनाम हार्ले डेविडसन X440

हार्ले-डेविडसन X440 की तुलना में कहां खड़ी है नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452?    

लेखन अविनाश
Nov 25, 2023
11:22 am

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 को गोवा में आयोजित मोटोवर्स 2023 इवेंट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे बेस, पास और समिट वेरिएंट में उतारा है। यह एक पावरफुल एडवेंचर टूरर बाइक है, जिसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए बनाया गया है। देश में इस बाइक का मुकाबला हार्ले-डेविडसन X440 से होगा, जो कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुई है। आइये जानते हैं कि इसमें से कौन-सी बाइक बेहतर है।

डिजाइन

दोनों बाइक्स को मिला क्लासिक लुक 

हार्ले-डेविडसन X440 को नियो-रेट्रो लुक मिला है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक गोल LED हेडलैंप, गोल साइड मिरर, बड़े हैंडलबार, सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट और आकर्षक LED टेललैंप के साथ एक नए लुक वाला टेल सेक्शन दिया गया है। दूसरी तरफ रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 एडवेंचर टूरर बाइक को स्टील, ट्विन-स्पर ट्यूबलर फ्रेम पर तैयार किया गया है। इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।

इंजन

हिमालयन 452 में है पावरफुल इंजन 

हार्ले-डेविडसन X440 में 440cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 27hp की पावर और 38Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरी तरफ हिमालयन 452 में नया 451.65cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो करीब 40bhp का अधिकतम पावर देने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों इंजनों को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

परफॉरमेंस

परफॉर्मेंस में कौन-सी बाइक है बेहतर? 

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 बाइक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। साथ ही यह एक लीटर पेट्रोल में करीब 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। हार्ले-डेविडसन X440 बाइक की टॉप स्पीड करीब 135 किलोमीटर प्रति घंटे है और यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में लगभग 27 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसके अलावा X440 बाइक का वजन भी हिमालयन 452 की तुलना में थोड़ा अधिक है।

फीचर्स

दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स 

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रॉयल एनफील्ड हिमालयन और हार्ले-डेविडसन X440 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ बेहतर राइडिंग और हैंडलिंग के लिए ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिए गए हैं। दोनों बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट जोड़ी गई है। दोनों बाइक्स बेहद आरामदायक हैं।

कीमत

कौन-सी बाइक है बेहतर? 

भारतीय बाजार में नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत 2.7 लाख रुपये है, वहीं हार्ले-डेविडसन X440 के लिए आपको 2.29 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) देने होते हैं। देश में X440 बाइक की बिक्री हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम के माध्यम से होती है। भले ही हिमालयन एक बेहतरीन बाइक है, लेकिन कम कीमत, दमदार फीचर्स और मस्कुलर लुक के कारण हमारा वोट हार्ले-डेविडसन X440 को जाता है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।

पोल

आपको इनमें से कौन-सी बाइक पसंद है?