TVS ने बढ़ाए अपनी इन मोटरसाइकिलों के दाम, जानिये क्या हैं नई कीमतें
TVS मोटर ने फिर एक बार अपनी कई मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है। अप्रैल और मई में वाहनों की कीमतें बढ़ाने के बाद कंपनी की इस साल यह तीसरी बढ़ोत्तरी है। इस बार अपाचे और रेडर की कीमतों में 5,000 रुपये तक की वृद्धि की गई है। बता दें कि कंपनी ने सेमीकंडक्टर की कमी और अन्य कुछ कारणों के चलते बढ़ती उत्पादन कीमत को इस बढ़ोत्तरी की असल वजह बताया है।
TVS रेडर की कीमत में कितनी वृद्धि?
TVS भारतीय बाजार में रेडर के दो वेरिएंट (डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक वेरिएंट) पेश करती है। इनमें से कंपनी ने डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत में 1,900 रुपये का इजाफा किया है। वृद्धि के बाद इस मोटरसाइकिल की नई कीमत 90,989 रुपये एक्स शोरुम हो गई है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। इस वेरिएंट की मौजूदा एक्स शोरुम कीमत 84,573 रुपये है।
TVS अपाचे RR310 और अपाचे 160 2V की कीमत में कितनी वृद्धि?
TVS ने अपाचे मोटरसाइकिल की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 1,200 से 5,015 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। अपाचे RR310 की कीमतों में लगभग 5,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है, इसकी अब नई कीमत 2.65 लाख रुपये हो गई है। अपाचे 160 2V के दोनों वेरिएंट (ड्रम और डिस्क ब्रेक वेरिएंट) में 1,200 रुपये की वृद्धि के साथ इनकी कीमत अब क्रमश: 1.12 लाख और 1.15 लाख रुपये हो गई है।
अन्य वेरिएंट जिनकी कीमत में हुई बढ़ोत्तरी
अपाचे 160 4V के ड्रम, डिस्क, ब्लूटूथ और स्पेशल वेरिएंट में 1,350 रुपये की वृद्धि की गई है और अपाचे 180 में 1,200 रुपये की। अपाचे 200 4V के दोनोे ही वेरिएंट (सिंगल ABS और डुअल ABS) की कीमत 1,500 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे अब इनकी नई एक्स शोरुम कीमत क्रमश: 1.39 लाख और 1.44 लाख रुपये हो गई है। मई में TVS ने अपाचे की सभी मोटरसाइकिलों पर 2,100 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की थी।
मई में कैसी रही TVS मोटर की बिक्री?
TVS मोटर ने बीते महीने कुल 3,02,982 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। अगर पिछले साल से इसकी तुलना की जाए तो यह आंकड़ा 1,66,889 यूनिट्स का था। इस तरह कंपनी को सालाना आधार पर लगभग 81.5 प्रतिशत का फायदा हुआ है। वहीं, अप्रैल की तुलना में कंपनी ने मई में 7,133 यूनिट्स ज्यादा बेची। इस तरह महीने-दर-महीने की बिक्री में TVS मोटर को 3 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है।