फुल फेस से लेकर मॉड्युलर तक, कितने प्रकार के होते हैं हेलमेट?
अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बिना हेलमेट पहने बाइक न चलाएं। ये बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और एक्सीडेंट के दौरान गंभीर चोटों से बचाते हैं। जब भी आप नया हेलमेट खरीदें तो ध्यान रखें कि वो सुरक्षित और आरामदायक हो। अक्सर बाइक चालक किसी भी तरह के हेलमेट का प्रयोग कर लेते हैं लेकिन सेफ्टी के नजरिये से ये खतरनाक है। बाजार में कई तरह के हेलमेट उपलब्ध हैं। आइये, जानते हैं कि कौन सा सबसे ठीक रहता है।
फुल फेस हेलमेट
फुल फेस हेलमेट राइडिंग के लिए सबसे सुरक्षित हेलमेट है। यह राइडर चेहरे और सिर को पूरी तरह को ढकता है और सबसे अधिक सुरक्षा प्रदान करता है। ये बारिश में भी राइडर की काफी मदद करते हैं। ये चेहरे पर हवा के प्रभाव को भी रोकता है और बाइक चलते समय शोर के स्तर को भी कम से कम रखता है। हालांकि, ये अन्य हेलमेट की तुलना में ये थोड़े भारी होते हैं।
हाफ फेस हेलमेट
हाफ फेस हेलमेट सिर को तो ढकता है लेकिन चेहरे को खुला छोड़ देता है। ऐसे में दुर्घटना के समय चेहरे पर चोट लगने का खतरा अधिक होता है। इसमें हवा का प्रभाव पड़ता है और बाइक चलते समय शोर अधिक सुनाई देता है। अगर फुल फेस हेलमेट से आपका दम घुटता है, तो आप इसे चुन सकतें हैं। पानी पीने या चेहरे पोंछने आदि के लिए इन्हे हटाने की भी आवश्यकता नहीं होती।
मॉड्यूलर हेलमेट
मॉड्यूलर हेलमेट को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि आप आवश्यकता अनुसार इन्हे फुल फेस और हाफ फेस हेलमेट में बदलकर पहन सकें। मॉड्यूलर हेलमेट का अगला भाग फ्लेक्सिबल होता है और बाइक चलाते समय इसे हाफ फेस हेलमेट में बदलने के लिए ऊपर की ओर ले जाया जा सकता है। मॉड्यूलर हेलमेट का वजन थोड़ा अधिक होता है, क्योंकि इसमें जोड़े गए स्क्रू और बोल्ट होते हैं जो इसे हाइब्रिड बनाते हैं।
ड्यूल स्पोर्ट हेलमेट
ये वे हेलमेट हैं, जिन्हें बाइक रेसर रेसिंग ट्रैक पर इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। ये हेलमेट विशेष रूप से अधिक स्पीड पर हवा के दबाव से बचने के लिए डिजाइन किए गए हैं और DTO रेटिंग द्वारा प्रमाणित होते है। बता दें कि DTO भारतीय ISI चिह्न की तुलना में कहीं अधिक उच्च सुरक्षा रेटिंग प्रणाली है। अक्सर 650cc और उससे अधिक पावर वाली बाइक्स पर इनका प्रयोग किया जाता है।
ऑफ-रोड हेलमेट
ऑफ-रोड हेलमेट उन लोगों तक सीमित हैं जो सड़को के ज्यादा ऑफ रोडिंग ट्रैक पर बाइक चलना पसंद करते हैं। ऑफ रोड हेलमेट को विशेष रूप से चेहरे की ओर आने वाली गंदगी और मलबे का मुकाबला करने के लिए डिजाइन किया गया है। साथ ही ऑफ रोड हेलमेट को सिर को ठंडा रखने के लिए एयर वेंट के साथ डिजाइन किया गया है, जो लंबी राइड्स के लिये इसे आरामदायक बनाते हैं।