
कोहरे में कार चलाते समय बरतें ये सावधानी, सुरक्षित रहेगी यात्रा
क्या है खबर?
सर्दी के मौसम में कार चलाना जोखिम भरा होता है और खासकर उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में तो और भी चुनौतीपूर्ण होता है।
सर्दी में धुंध और घने कोहरे के बीच दृश्यता बहुत कम हो जाती है, ऐसे में गाड़ी चलाना बहुत मुश्किल होता है। छोटी-सी चूक से कार दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है।
हालांकि, हम इन परस्थितियों को बदल तो नहीं सकते, लेकिन कुछ सावधानी बरतकर सुरक्षित रह सकते हैं।
स्पीड
कोहरे में कम गति पर चलाएं कार
कोहरे के दौरान हाइवे पर कम गति में अपनी लेन में गाड़ी चलानी चाहिए। बार-बार लेन बदलने से पीछे वाले वाहन चालक भ्रमित हो सकते हैं, जिससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है।
इस दौरान हेडलाइट को हाई-बीम पर रखना सामने से आ रहे वाहन के लिए खतरनाक हो सकता है, इसलिए इसे लो-बीम पर रखें।
साथ ही डिफॉगर ऑन रखें, जिससे शीशों पर धुंध नहीं जमती और शीशे पर जमा धुंध को कपड़े से भी साफ कर सकते हैं।
पार्किंग लाइट
हमेशा चालू ना रखें पार्किंग लाइट
कोहरे में कार चलाते समय पार्किंग लाइट को हमेशा चालू नहीं रखना चाहिए। इससे पीछे वाला वाहन चालक आपकी गाड़ी को पार्क समझने की गलती कर सकता है।
साथ ही इस दौरान वाहनों को ओवरटेक करना भी हादसे को न्यौता देता है। सामने वाले वाहन से निश्चित दूरी बनाकर चलना चाहिए, जिससे आपात स्थिति में कार पर आसानी से कंट्रोल पा सकते हैं।
कोहरे में कार के फॉग लैंप और हीटर का प्रयोग मददगार साबित होता है।