
LED, हैलोजन और लेजर समेत कारों में लगी होती हैं इतने प्रकार की हेडलाइट्स
क्या है खबर?
रात और बारिश में सड़क पर कार चलाते समय अच्छी हेडलाइट्स का होना बहुत जरूरी है।
इसके अलावा सर्दियों के मौसम में कोहरे में ड्राइविंग करते समय भी हेडलाइट्स का ठीक काम करना जरूरी है ताकि अच्छी रोशनी हो और सड़क पर साफ-साफ दिखाई दे।
यही कारण है कि लोग कार खरीदते समय उसकी हेडलाइट्स पर ध्यान देते हैं।
यहां हमने कार में उपयोग होने वाली प्रमुख हेडलाइट्स के बारे में बताया है, जो अच्छी रोशनी देती हैं।
#1
हैलोजन
कारों में सबसे ज्यादा उपयोग हैलोजन हेडलाइट्स का किया जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बल्ब हैलोजन गैस से भरे ग्लास कैप्सूल में रखे टंगस्टन फिलामेंट के जरिए काम करता है।
यह पीली रंग की रोशनी देती हैं। इससे बारिश और कोहरे में सड़क पर साफ-साफ दिखाई देता है और ड्राइविंग करने में दिक्कत नहीं आती है।
यही कारण है कि कारों में ज्यादातर हैलोजन हेडलाइट्स का उपयोग किया जाता है।
#2
HID या Xenon
हाई डेंसिटी डिस्चार्ज (HID) या Xenon घरों में उपयोग होने वाले कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लाइट (CFL) बल्बों के समान होते हैं।
HID दो इलेक्ट्रोड के बीच हाई वोल्टेज बनाकर काम करता है।
इस प्रकार के बल्बों को उनकी अधिकतम चमक तक पहुंचने में थोड़ा समय लगता है, क्योंकि इन्हें गर्म होने के लिए समय चाहिए होता है।
अपनी अधकितम चमक तक पहुंचने पर यह नीली-सफेद रंग की रोशनी देता है। इसका उपयोग हाई बीम के रूप में किया जाता है।
#3
LED
लाइट एमिटिंग डॉयड (LED) हेडलाइट्स बहुत आसानी से काम करती हैं। इन्हें गर्म होने के लिए समय की जरूरत नहीं होती है।
वे सबसे अधिक ऊर्जा उत्पन्न करने में सक्षम हैं और अधिक रोशनी देती हैं।
LED बल्ब किसी भी हेडलैंप में रेट्रोफिट करने में आसान होते हैं और स्विच ऑन करते ही तुरंत रोशनी देने लगते हैं।
इनकी रोशनी 300 मीटर तक जाती है। प्रीमियम कारों पर ज्यादातर LED हेटलाइट्स का उपयोग होता हैं।
#4
मैट्रिक्स
मैट्रिक्स लाइट को पिक्सल लाइटिंग भी कहा जाता है।
ऑडी ने साल 2013 में इन्हें लॉन्च किया था। इनका उपयोग सबसे पहले ऑडी A8 में किया गया था।
हालांकि, अब कई कंपनियां अपनी कारों में इनका इस्तेमाल करती हैं।
ये रात में बेहतर रोशनी देने के लिए इलेक्ट्रोनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) और ट्रैफिक डिटेक्शन डिवाइस के साथ मिलकर काम करती हैं।
इन लाइट्स से सामने आने वाले वाहनों के ड्राइवर्स को परेशानी नहीं होती है।
#5
लेजर
लेजर लाइट्स बाजार में उपलब्ध एडवांस हेडलाइट्स में से एक हैं। यही कारण है कि ये महंगी मिलती हैं।
यह लेजर्स की मदद से गैस को एक्टिव करती हैं और अधिक रोशनी देती हैं।
इनकी रोशनी अन्य हेडलाइट्स के मुताबिक अच्छी होती है। लेजर हेडलाइट्स देखने में काफी छोटी होती हैं, लेकिन इनकी रोशनी सड़क पर लगभग 600 मीटर तक जाती हैं।
ये ज्यादातर हाई एंड प्रीमियम कारों में उपयोग होती हैं।