टाटा कर्व ICE मॉडल डीलरशिप पर आया नजर, 2 सितंबर को होगा कीमत का ऐलान
टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी कर्व EV उतारने के बाद 2 सितंबर को इसका ICE मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले नई टाटा कर्व ICE डीलरशिप पर पहुंच गई है। यहां इसे ग्राहकों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। कर्व के बारे में कंपनी पिछले दिनों इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ खुलासा कर चुकी है। यह 4 वेरिएंट- स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और एक्म्पलिश्ड में उपलब्ध होगी। बता दें, कर्व EV की डिलीवरी हाल ही में शुरू की गई है।
कर्व EV से थोड़ा बदला हुआ होगा डिजाइन
कर्व के ICE मॉडल को टाटा कर्व EV से अलग लुक देने के लिए नई ग्रिल और एयर डैम मिलते हैं। साथ ही 18-इंच अलॉय व्हील्स और फ्लश डोर-हैंडल मिलेंगे। ढलान वाली छत के साथ इसे SUV-कूपे लुक दिया है और बोनट पर कनेक्टेड LED DRL पट्टी के साथ इसके नीचे हेडलाइट्स स्थित है और LED लाइट बार दी गई है। केबिन में 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और ऑटो-डिमिंग IRVM की सुविधा होगी।
3 पावरट्रेन विकल्प के साथ आएगी कर्व
कर्व को नए एडेप्टिव टेक फॉरवर्ड लाइफस्टाइल आर्किटेक्चर (ATLAS) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें एक नया हाइपीरियन 1.2-लीटर GDI टर्बो-पेट्रोल इंजन (125hp/225Nm) दिया है। इसके अलावा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (119bhp/170Nm) और और 1.5-लीटर कायरोटेक डीजल इंजन (117bhp/260Nm) का विकल्प भी होगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है। टाटा कर्व की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम से रहने की उम्मीद है और यह सिट्रॉन बेसाल्ट से मुकाबला करेगी।