भारत में पांच साल पूरे करने की खुशी में लेक्सस लाई बायबैक समेत ये धांसू ऑफर्स
लग्जरी कार निर्माता लेक्सस इंडिया भारत में पांच साल पूरे होने के अवसर पर कई शानदार ऑफर और सर्विस लेकर आई है। अवसर का जश्न मनाने के लिए लेक्सस ने अपने ES 300h मॉडल के साथ शुरू होने वाले एक नए बायबैक कार्यक्रम की घोषणा की है। इसके अलावा 'लेक्सस लाइफ' पहल के तहत एक लॉयल्टी कार्यक्रम भी शुरू किया गया है। हालांकि, बायबैक प्रोग्राम अन्य मॉडलों पर भी लागू है या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।
बायबैक प्रोग्राम के तहत मिल रही है ये सुविधाएं
बायबैक प्रोग्राम के तहत लेक्सस अपने ग्राहकों को ES 300h मॉडल के लिए 60 प्रतिशत बायबैक कीमतों की पेशकश कर रही है। आपको बता दें कि यह मूल्य बाजार में मिलने वाले सबसे ज्यादा बायबैक कीमतों में से एक है। इसके अलावा कंपनी बेस्ट-लो-कॉस्ट फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी। वहीं, लॉयल्टी प्रोग्राम मुख्य रूप से मौजूदा लेक्सस मालिकों को उनकी अगली खरीद पर लाभ मिलेगा। इसमें सर्विस पैकेज सहित कई अन्य पैकेजों की पेशकश की जाने की उम्मीद है।
लेक्सस लाइफ प्रोग्राम के तहत भी हैं कई ऑफर्स
लेक्सस लाइफ प्रोग्राम के तहत कंपनी 'लेक्सस ओनरशिप पोर्टफोलियो' के माध्यम से नए ओनरशिप का लाभ देती है, जिसमें वित्त, सेवा, वारंटी, बीमा और सड़क के किनारे सहायता के लिए कई योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा लेक्सस इंडिया ने अपने यूज्ड कार ग्राहकों के लिए 'लेक्सस प्री-ओव्ड' प्लेटफॉर्म भी पेश किया है। दूसरी तरफ मौजूदा ग्राहकों के पास अपनी लेक्सस कारों को नए मॉडल के साथ ट्रेड करने और अपग्रेड करने का विकल्प भी होगा।
भारतीय ग्राहकों के विश्वास को करना है और मजबूत- प्रेसिडेंट
लेक्सस इंडिया के प्रेसिडेंट नवीन सोनी ने कहा, " लेक्सस के पांच साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए हमने ES 300h के साथ लेक्सस लॉयल्टी स्कीम और बायबैक प्रॉमिस स्कीम की शुरुआत की है। भारत में हम लेक्सस ग्राहकों के विश्वास, लेक्सस कारों पर हमारे विश्वास और भारतीय बाजार के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करना चाहते हैं। आज के समय में उपभोक्ता अधिक जागरूक हैं और इसलिए हम उनके लिए सर्वश्रेष्ठ पेशकश कर रहे हैं।"
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए लेक्सस ने भविष्य की अपनी योजना की जानकारी दी है। इसमें टोयोटा और लेक्सस मिलकर भविष्य में 16 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लॉन्च करने वाली हैं। साथ ही दोनों कंपनियों ने 2030 तक 30 इलेक्ट्रिक वाहन में लगभग 2,675 अरब रुपये निवेश करने की योजना भी बनाई है। इसके तहत लेक्सस 2022 में टोयोटा bZ4X और सुबारू सोल्टर्रा के समान e-TNGA आर्किटेक्चर का उपयोग करते हुए अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी।