
दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर ओखी 90, ओला S1 को देगा टक्कर
क्या है खबर?
ओला S1 और एथर 450X को टक्कर देने के लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक ने भारत में अपना नया हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर ओखी 90 लॉन्च कर दिया है। दमदार लुक के साथ इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है।
स्कूटर में नॉन-रिमूवल बैटरी, फास्ट-चार्जिंग तकनीक और एक पॉवरफुल मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इस पॉवरट्रेन की मदद से यह 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।
डिजाइन
कैसा है स्कूटर का लुक?
डिजाइन की बात करें तो कंपनी के अन्य स्कूटर की तुलना में इसे बेहद ही आकर्षक डिजाइन मिला है। लाइटिंग के लिए इसमें सेंसर और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ फुल LED सेटअप दिया गया है।
ओखी 90 में 16 इंच के अलॉय व्हील्स और 40-लीटर का बूट स्पेस भी मिलेगा। वहीं, इसमें नए हेडलाइट्स, बड़ी सीट और बड़े पिलर ग्रैब रेल को भी शामिल किया गया है। स्कूटर में एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेगा।
रेंज
सिंगल चार्ज में चलेगा 160 किलोमीटर
ओकिनावा ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर इस सेगमेंट में कंपनी की बिक्री को बढ़ाने में मदद करेगा। पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें 3,800 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर और 72V 50AH की बैटरी दी गई है। कंपनी की मानें तो सिंगल चार्ज में यह 160 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज प्रदान करने में सक्षम है।
स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह मात्र 10 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
फीचर्स
स्कूटर में दिए गए हैं ये फीचर्स
ओखी 90 स्कूटर को सड़को पर बेहतर संतुलन और राइडर को सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्कूटर के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
वहीं, सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक यूनिट को शामिल किया गया है।
इसके अलावा, इस स्कूटर में टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, व्हीकल अलर्ट, जियो-फेंसिंग, ई-कॉल, डायग्नोस्टिक्स और राइड बिहैवियर एनालिसिस (RBA) जैसे फीचर्स भी है।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हुआ है स्कूटर
भारतीय बाजार में इसे चार- लाल, सफेद, नीला और ग्रे रंगों के साथ तीन राइडिंग मोड्स में लाया गया है। वहीं, इसे 1.22 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है।