Page Loader
भारत में TVS अपाचे RTR 165 RP की सभी यूनिट्स बिकी, जानिए इसकी खासियत
भारत में पूरी तरह बिक गई TVS अपाचे RTR 165 RP

भारत में TVS अपाचे RTR 165 RP की सभी यूनिट्स बिकी, जानिए इसकी खासियत

लेखन अविनाश
Jan 04, 2022
06:00 pm

क्या है खबर?

TVS ने अपनी नई रेसर बाइक अपाचे RTR 165 RP को भारत में दिसंबर, 2021 में लॉन्च किया था। RTR 165 RP एक लिमिटेड एडिशन बाइक है और भारत में इसकी केवल 200 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध थी। अगर आप भी इस बाइक को लेने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है क्योंकि यह बाइक पूरी तरह सोल्ड ऑउट हो चुकी है। आइये इस बाइक के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

इंजन

बाइक में है 164.9cc का इंजन

TVS की नई मोटरसाइकिल में 164.9cc का अपाचे इंजन दिया गया है। यह इंजन 1,000rpmपर 18.9bhp की अधिकतम पावर और 8,750rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 5-स्पीड सुपर-स्लीक गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है, जो ग्राहकों को सटीक और शक्तिशाली राइडिंग का अनुभव देता है। बता दें कि इंजन में 15 प्रतिशत बड़े वॉल्व भी दिए गए हैं और नए सिलेंडर इंटेक में 35 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

डिजाइन

कैसा है इस बाइक का डिजाइन?

डिजाइन की बात करें तो नई अपाचे 165 RP को स्पोर्टियर डिजाइन में पेश किया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, गोल्डन कलर के फ्रंट फोर्क्स, एरोहेड-शेप्ड साइड मिरर और स्पोर्टी ग्राफिक्स दिए गए हैं। बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस नई RP बाइक में एक ट्विन इलेक्ट्रोड स्पार्क प्लग भी मिलेगा।

फीचर्स

बाइक में दिए गए हैं कुछ बेहतरीन फीचर्स

TVS ने अपनी इस रेसर बाइक में कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है। नई अपाचे RTR 165 RP में रेस-ट्यून स्लिपर क्लच, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, बिल्कुल नए TVS रेसिंग डिकल्स, लाल रंग के अलॉय व्हील्स और एक नया सीट पैटर्न है। बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन देने के लिए इस मॉडल को सेगमेंट में पहला 240mm रियर डिस्क ब्रेक भी मिलता है। इसके अलावा ज्यादा कंप्रेशन अनुपात के लिए एक नया डोम पोजीशन में जोड़ा गया है।

न्यूजबाइट्स प्लस

कुछ दिन पहले ही बढ़े थे अपाचे बाइक्स के दाम

पिछले कुछ महीनों से बढ़ती लागत और सेमीकंडक्टर की कमी के चलते भारतीय बाजार में मौजूद ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों और बाइक्स के दाम बढ़ा रही हैं। ऐसे में पिछले महीनें TVS मोटर कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक अपाचे की कीमतों को वेरिएंट के आधार पर 750 रुपये से 1,500 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी। वहीं, अभी कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपने जुपिटर 110 स्कूटर की कीमतों को बढ़ाने की भी घोषणा की थी।

जानकारी

क्या है इस बाइक की कीमत?

TVS अपाचे RTR 165 RP बाइक को भारत में 1.45 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारत में यह बजाज प्लसर 220F, हीरो एक्सट्रीम 160R, होंडा X-ब्लेड और यामाहा FZ-S Fi जैसी स्पोर्टी बाइक्स के साथ मुकाबला करेगी।