टीजर में दिखी टाटा टियागो CNG, बेहतरीन फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च
देश की दूसरे सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी टाटा टियागो CNG कार लॉन्च करेगी। कंपनी ने कार का टीजर जारी किया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आने वाले कुछ दिनों में ही दस्तक दे सकती है। पैसेंजर वाहन सेगमेंट में खुद को और मजबूत करने के लिए कंपनी टिगोर का CNG वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। आइए, जानते हैं कि इस बारे में क्या कुछ पता चला है।
कंपनी के जारी किया यह टीजर
शुरू हो चुकी है कार की बुकिंग
इस कार के लॉन्च होने का इंतजार काफी लोग कर रहे हैं और इस बात का ध्यान रखते हुए इसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है। कई डीलरशिप पर इसकी प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके लिए आपको डीलरशिप के आधार पर 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की टोकन मनी देनी होगी अक्टूबर, 2021 में ही इसकी अनऑफिशल बुकिंग भी शुरू हो चुकी थी, जिसके लिए 11,000 रुपये की टोकन मनी ली जा रही थी।
कार के इंजन के बारे में सामने आई है ये जानकारी
टाटा टियागो में फैक्ट्री फिटेड CNG किट के अलावा किसी भी फीचर में कोई बदलाव नहीं होगा। इसमें 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 85bhp की पावर और 113Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। कंपनी के अनुसार, अपकमिंग टियागो CNG वेरिएंट के इंजन को बेहतर माइलेज देने के लिए डिजाइन किया गया है। बता दें कि वर्तमान मॉडल 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
कार में मिल सकते हैं ये नए फीचर्स
अपकमिंग टियागो CNG कार के केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ फ्रंट में कप होल्डर्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। साथ ही इस हैचबैक में ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर कार को स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, मैनुअल HVAC, रिमोट कीलेस एंट्री, डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर दिया जा सकता है।
क्या हो सकती है इसकी कीमत?
टाटा टियागो का CNG मॉडल XT और XZ वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। इसके मौजूदा XT वेरिएंट की कीमत 5.7 लाख और XZ की कीमत 6.1 लाख रुपये हैं। इस तरह CNG मॉडल लगभग 60,000 रुपये के प्रीमियम पर आएगा।
टाटा के इलेक्ट्रिक वाहनों की भी खूब चल रही है डिमांड
टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में दिसंबर में जबरदस्त उछाल देखी गई। ऐसा पहली बार हुआ जब इस सेगमेंट ने 2,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार किया है। कंपनी ने दिसंबर में कुल 2,255 EVs की बिक्री की, जो दिसंबर, 2020 में की गई 418 यूनिट्स बिक्री से 439 प्रतिशत ज्यादा है। इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री में आई जबरदस्त मांग इस बात का संकेत दे रहे हैं कि अब लोगों का रुझान इस ओर ज्यादा बढ़ रहा है।