बाइक में इन कारणों से हो सकता है वाइब्रेशन, जानिए कैसे करें ठीक
मोटरसाइकिल चलाते समय अगर इसमें वाइब्रेशन होता है तो दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर, आपको हैंडग्रिप, फुटरेस्ट या सीट पर ज्यादा कंपन महसूस होता है, तो यह इंजन में खराबी का संकेत हो सकता है। इससे आपका ध्यान सड़क की बजाय बाइक में हो रहे कंपन की तरफ जा सकता है, जिससे हादसा होने का खतरा रहता है। आइए जानते हैं बाइक में होने वाला वाइब्रेशन किस तरफ इशारा करता है।
हैंडलबार पर ज्यादा वजन से हो सकता है कंपन
बाइक में वाइब्रेशन के लिए खराब सड़क और इंजन जिम्मेदार हो सकते हैं। कई बार बाइक की बॉडी ऊपर-नीचे होने से पिस्टन हिलता है। इससे पिस्टन खराब होने से मोटरसाइकिल कंपन करती है। इसके अलावा मोटरसाइकिल के हैंडलबार पर अगर जरूरत से ज्यादा वजन रखा हो तो भी बाइक का संतुलन बिगड़ जाता है और वाइब्रेशन होने लगता है। हालांकि, यह समस्या हैंडलबार से वजन हटाने के साथ ही दूर हो जाती है और आपका दोपहिया वाहन सही से चलेगा।
ऑयल की कमी से भी आ जाती है यह परेशानी
बाइक में वाइब्रेशन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर, इसके साथ फटी हुई आवाज आती है तो यह गंदे एयर फिल्टर की वजह से हो सकता है। इससे स्पार्क प्लग खराब हो सकता है। एयर फिल्टर को साफ करने या बदलवाने से समस्या दूर हो जाएगी। इसके अलावा इंजन ऑयल कम होने या गंदा होने पर भी यह समस्या होने की संभावना है। इसलिए समय-समय पर ऑयल बदलते रहें। चेन टाइट होने पर भी कंपन की परेशानी आ जाती है।