ट्रायम्फ स्पीड T4 बाइक भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ ने आज (17 सितंबर) को भारतीय बाजार में अपनी स्पीड T4 बाइक लॉन्च की है। यह स्पीड 400 मोटरसाइकिल पर आधारित है और आधुनिक-क्लासिक लुक में पेश की गई है। नई ट्रायम्फ स्पीड T4 कंपनी की भारत में तीसरी 400cc बाइक है। इसे स्पीड 400 में कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ उतारा गया है। यह नियो-रेट्रो रोडस्टर राॅयल एनफील्ड स्क्रैम 411, गुरिल्ला 450, हार्ले डेविडसन X 440, जावा 42 FJ 350 से मुकाबला करेगी।
इन सुविधाओं से लैस है स्पीड T4
स्पीड T4 को नए ग्राफिक्स के साथ एक नए फ्यूल टैंक, नए बार-एंड मिरर के साथ ऑल-LED लाइटिंग, 17-इंच के अलॉय व्हील और एक एकीकृत LCD स्क्रीन जैसी सुविधाएं दी हैं। लेटेस्ट बाइक में आरामदाय यात्रा के लिए मोटे फोम वाली सीट, हाई-प्रोफाइल रेडियल टायर, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर भी हैं। सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक यूनिट शामिल है, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
इतनी है नई बाइक की कीमत
स्पीड T4 को 398cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिला है, जो 30.6bhp की अधिकतम पावर और 36Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से है। इस इंजन को लो एंड टॉर्क के लिए ट्यून किया गया, जो 85 प्रतिशत टॉर्क 2,500rpm पर देगा। मोटरसाइकिल को मेटैलिक व्हाइट, कॉकटेल वाइन रेड और फैंटम ब्लैक में पेश किया है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और फ्रंट सस्पेंशन सेटअप पर गोल्ड फिनिश नहीं मिला है। इसकी कीमत 2.17 लाख (एक्स-शोरूम) है।