रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री में आया 12 फीसदी का उछाल, जानिए कितनी बिकीं
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। पिछले महीने बिक्री में कंपनी ने सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़त दर्ज की है।
सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान उसने कुल (घरेलू और निर्यात) 81,870 मोटरसाइकिल बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 73,136 बाइक बिकी थीं।
इसमें से घरेलू बाजार में 75,038 रॉयल एनफील्ड बाइक बेची गई, जो पिछले साल बिकी 68,881 की तुलना में 9 फीसदी ज्यादा है।
निर्यात
निर्यात में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी
कंपनी ने पिछले महीने के दौरान 6,832 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया, जो अप्रैल 2023 में 4,255 रहा था। यह सालाना आधार पर 61 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
रॉयल एनफील्ड को बिक्री में सबसे ज्यादा बढ़त सब-350cc रेंज में मिली है, जिसमें क्लासिक, बुलेट, हंटर और मीटियोर शामिल हैं।
अप्रैल में इसकी बिक्री 12.57 फीसदी बढ़कर 72,866 हो गई, पिछले साल 64,728 रही थी। इस सेगमेंट की कंपनी की कुल बिक्री में 89 फीसदी हिस्सेदारी रही है।
मार्च की बिक्री
ऐसी रही है मार्च में कंपनी की बिक्री
350cc से बड़ी बाइक्स में रॉयल एनफील्ड ने 9,004 की बिक्री दर्ज की है, जो सालाना आधार पर पिछले साल से 7.09 फीसदी ज्यादा है।
कंपनी की मार्च में बिक्री पर नजर डालें तो इस महीने में कुल 75,551 बाइक की बिक्री की गई, जिसमें से 66,044 घरेलू बाजार में बिकीं और 9,507 का निर्यात किया गया है।
मार्च की बिक्री की तुलना अप्रैल की बिक्री से करने पर यह मासिक आधार पर 8.36 फीसदी की बढ़त प्रदर्शित करता है।