2025 ट्रायम्फ स्पीड 400 मॉडल हुआ लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव
ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में अपनी स्पीड 400 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसमें अब नए एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर मिलते हैं। इसके साथ ही 2025 ट्रायम्फ स्पीड 400 को 4 रंगों- रेसिंग येलो, फैंटम ब्लैक, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और रेसिंग रेड में पेश किया गया है। मोटरसाइकिल मैकेनिकली और डिजाइन के मामले में काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान ही है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से 15,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।
इन फीचर्स से लैस है नई स्पीड 400
नई ट्रायम्फ स्पीड 400 को हाइब्रिड स्पाइन फ्रेम पर तैयार किया है, जिसमें रियर-सबफ्रेम पर बोल्ट लगा है। इसके हैंडलबार की चौड़ाई 814mm, सीट की ऊंचाई 790mm और व्हीलबेस 1,377mm है। लेटेस्ट बाइक में एडजस्टेबल लीवर क्रोम फिनिश के साथ आते हैं। साथ ही बाइक में LED लाइटिंग, इम्मोबिलाइजर, डिजिटल मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, बार-एंड टाइप रियर-व्यू मिरर जैसे फीचर्स शामिल हैं। दोपहिया वाहन में ब्रेकिंग के लिए आगे-पीछे डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल-चैनल ABS भी मिलता है।
इतनी है नई स्पीड 400 की कीमत
2025 ट्रायम्फ स्पीड 400 में 398cc, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 39bhp और 6,500rpm पर 37.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए वेट स्लिपर क्लच सिस्टम के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी है। सस्पेंशन के लिए ट्रैवल के साथ आगे USD फोर्क्स और पीछे प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ मोनोशॉक यूनिट दी है। इस बाइक को 2.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है।