BMW स्काईटॉप रोडस्टर का शुरू हुआ उत्पादन, जानिए क्या है इसकी खासियत
जर्मन लग्जरी कार निर्माता BMW ने अपनी कॉन्सेप्ट कार स्काईटॉप रोडस्टर का उत्पादन शुरू कर दिया है। पहली बार इसे कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर मार्च में पेश किया गया था। गाड़ी को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद कंपनी ने इसका निर्माण करने का फैसला लिया। हालांकि, इसकी केवल 50 गाड़ियां ही बनाई जाएंगी। इस लग्जरी कार का डिजाइन 1990 के दशक में पेश हुई BMW Z8 से प्रेरित है और इसे 8-सीरीज के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
ऐसा है स्काईटॉप का लुक
BMW स्काईटॉप एक 2-सीटर रोडस्टर है, जिसमें शार्प और एंगुलर फेसिया पर पतली LED हेडलाइट्स और किनारों पर बोल्ड क्रीज हैं। इसके साथ ही इसमें दरवाजों पर स्मूथ विंगलेट, सिंथेटिक लेदर में लिपटे 2 मैन्युअल रूप से हटाने योग्य छत पैनल दिए हैं और एक्सटीरियर को फ्लोटिंग सनडाउन सिल्वर पेंट में तैयार किया गया है। इंटीरियर लाल-भूरे रंग में तैयार किया गया है, जो छत के टोन से मेल खाता है। गियर सिलेक्टर को क्रिस्टल जैसा लुक दिया है।
ऐसा है गाड़ी का पावरट्रेन
लेटेस्ट कार के केबिन में प्रीमियम बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम, फुल-कलर हेड-अप डिस्प्ले, ट्विन स्क्रीन और 8-सीरीज जैसे फीचर्स दिए हैं। यह 4.4-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन से लैस है, जो 617bhp की पावर जनरेट करता है। यह महज 3.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से जोड़ा है। इसकी सभी 50 गाड़ियां पहले ही बिक चुकी हैं। इसकी कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 12.5 करोड़ रुपये है।