Page Loader
BMW F 900 GS रेंज भारत में हुई लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
BMW F 900 GS एडवेंचर बाइक भारत में लॉन्च की गई है (तस्वीर: एक्स/@BMWMotorrad)

BMW F 900 GS रेंज भारत में हुई लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत

Sep 17, 2024
02:59 pm

क्या है खबर?

BMW मोटरराड ने भारत में अपनी F 900 GS और F 900 GS एडवेंचर को लॉन्च कर दिया है। इन एडवेंचर बाइक्स को कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से लाया जाएगा और डिलीवरी अक्टूबर से शुरू होगी। दोनों बाइक्स डायमेंशन और वजन के मामले में अलग हैं। F 900 GS मॉडल एडवेंचर ट्रिम की तुलना में अधिक ऑफ-रोड-केंद्रित है। बेस मॉडल में पतले डायमेशन, न्यूनतम बॉडीवर्क और 246 किलोग्राम वजन के साथ एडवेंचर वेरिएंट से 20 किलोग्राम हल्की है।

फीचर 

इन सुविधाओं के साथ एडवेंचर बाइक्स ने दी दस्तक

F 900 GS में नया और हल्का फ्यूल टैंक और हल्का स्विंगआर्म, नया एल्यूमीनियम स्टैंड और ब्रेक लीवर के साथ नक्कल गार्ड और हीटेड ग्रिप्स, LED हैडलाइट और LED टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैं। दूसरी तरफ एडवेंचर वेरिएंट में बड़ी सीट और 23-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। लेटेस्ट बाइक्स में 21-इंच/17-इंच व्हील और सस्पेंशन ट्रैवल मिलते हैं। इसके अलावा नया 6.5-इंच TFT डैश दिया है, जिससे राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और हीटेड ग्रिप्स को बदल सकते हैं।

कीमत 

इतनी है बाइक्स की कीमत 

दोनों बाइक्स में 895cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है, जो 105hp की अधिकतम पावर और 93Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। F 900 GS बाइक 2 वेरिएंट- स्टाइल पैशन (साओ पाउलो येलो) और GS ट्रॉफी (लाइटवेट/रेसिंग ब्लू मेटालिक) में उपलब्ध है। दूसरी तरफ F 900 GS एडवेंचर बाइक 2 रंग विकल्पों- ब्लैक स्टॉर्म मेटालिक और व्हाइट एल्युमीनियम मैट में पेश की गई है। दोनों बाइक्स की कीमत क्रमश: 13.75 लाख और 14.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।