होंडा ने 350cc चुनिंदा बाइक्स के लिए जारी किया रिकॉल, जानिए क्या है कारण
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने अपने 350cc बाइक्स के चुनिंदा मॉडल्स के लिए रिकॉल जारी किया है। व्हील स्पीड सेंसर में खराबी के कारण अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2024 के बीच बनी CB300F, CB300R, CB350, H'ness CB350 और CB350RS बाइक्स को वापस मंगाया गया है। हालांकि, कंपनी ने इनकी संख्या का खुलासा नहीं किया है। जानकारी के अनुसार, इन मोटरसाइकिल्स को व्हील स्पीड सेंसर और कैंषफ्ट में आने वाली परेशानी को ठीक करने के लिए वापस मंगवाया है।
व्हील सेंसर में खराबी से क्या होगा?
कंपनी ने इस रिकॉल को लेकर कहा है कि निर्माण के दौरान अनुचित मोल्डिंग प्रक्रिया के कारण पानी थ्र व्हील स्पीड सेंसर में घुस सकता है, जिससे स्पीड सेंसर में खराबी हो सकती है। इसके परिणामस्वरूप स्पीडोमीटर, ट्रैक्शन कंट्रोल या ABS में त्रुटि हो सकती है। इससे विपरीत परिस्थिति में इस खराबी के कारण ब्रेकिंग सिस्टम सही से काम नहीं करेगा और तेज रफ्तार से चलती बाइक के साथ गंभीर दुर्घटना हो सकती है।
कैंषफ्ट में खराबी से बाइक नहीं करेगी सही प्रदर्शन
व्हील स्पीड सेंसर में खराबी के अलावा कैंषफ्ट कंपोनेंट में समस्या के कारण CB350, H'ness CB350 और CB350RS की कुछ बाइक्स को वापस बुलाया गया है। इस समस्या से जून से जुलाई 2024 के बीच बनाई गई मोटरसाइकिल्स प्रभावित होना बताई जा रही हैं। कंपनी ने कहा है कि कैंषफ्ट के लिए अपनाई गई अनुचित निर्माण प्रक्रिया के कारण दोपहिया वाहन बेहतर प्रदर्शन नहीं करेगी। होंडा खराब पार्ट्स को बिगविंग डीलरशिप पर फ्री में बदलेगी।