
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में बिल्कुल नया होगा केबिन, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स अपनी अल्ट्रोज फेसलिफ्ट से आधिकारिक तौर पर 9 मई को पर्दा उठाने जा रही है। इसकी कीमत 22 मई को घोषित की जाएगी और इसके बाद जल्द ही डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
लॉन्च से पहले नई टाटा अल्ट्रोज केबिन और फीचर्स का खुलासा हो गया है। इससे पहले कार निर्माता ने गाड़ी के एक्सटीरियर की झलक दिखाई थी।
अल्ट्रोज फेसलिफ्ट लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में हुंडई i20, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा को टक्कर देगी।
इंटीरियर
इन फीचर्स से लैस होगी नई अल्ट्रोज
टाटा की हैचबैक के केबिन में एक नया डैशबोर्ड डिजाइन दिया है, जबकि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को गूगल मैप्स को सपोर्ट करने के लिए अपग्रेड किया गया है।
नई अल्ट्रोज में चमकदार टाटा लोगो के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ नई डिजाइन की सीट और अपहोल्स्ट्री देकर प्रीमियम अनुभव प्रदान किया है।
इसमें 360-डिग्री कैमरा और वॉयस असिस्ट फंक्शन के साथ सिंगल-पैन सनरूफ मिलेगी है। साथ ही टाटा कर्व, नेक्सन और पंच जैसा 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा।
एक्सटीरियर
बाहर की तरफ क्या होंगे बदलाव?
एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें नई DRL यूनिट के साथ नए स्टाइल वाले LED हेडलैंप, ग्रिल, बंपर में LED फॉग लैंप, अलॉय व्हील्स, फ्लश-डोर हैंडल और LED लाइट बार से जुड़ा LED टेललैंप क्लस्टर होगा।
मैकेनिकली तौर पर 2025 अल्ट्रोज में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जारी रहेंगे।
डीजल इंजन के साथ आने वाली इस एकमात्र हैचबैक की शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।