इसुजु ने अपने वाहन पोर्टफोलियो को BS6 फेज-2 के अनुरूप किया अपडेट
इसुजु मोटर्स इंडिया ने पिकअप वाहनों और SUV की रेंज को BS6 फेज-2 मानकों की अनुपालना में अपडेट कर दिया है। कंपनी ने चुनिंदा मॉडल्स को कॉस्मेटिक बदलाव के साथ नई सुविधाओं से लैस किया है। कंपनी ने D-मैक्स सुपर स्ट्रॉन्ग सिंगल कैब फ्लैट डेक और कैब-चेसिस मॉडल के AC वेरिएंट की पेशकश के साथ कमर्शियल वाहन लाइनअप का विस्तार किया है। इसुजु की D-मैक्स रेगुलर कैब और S-कैब को एक्टिव सेलेक्टिव कैटेलिस्ट रिडक्शन (A-SCR) से लैस किया गया है।
कई मॉडल्स के फीचर्स में किया बदलाव
कंपनी की यात्री पिकअप और SUVs अब आइडल स्टॉप सिस्टम (ISS), लो फ्रिक्शन टायर्स और ऑटोमैटिक वेरिएंट ऑटो ट्रांसमिशन फ्लुइड वार्मर (AT फ्लुइड) के साथ आते हैं। इसके साथ ही MU-X मॉडल में नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल दिया गया है। इसुजु हाई-लैंडर में D-मैक्स V-क्रॉस से ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और रियर डिफॉगर फीचर जोड़ा है। कंपनी की D-मैक्स V-क्रॉस Z (4x2 AT) में नए ब्लैक्ड-आउट अलॉय व्हील्स, डार्क ग्रे ORVMs, फॉग लैंप और ब्राउन डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री मिलती है।