टोयोटा कारों को नवंबर में मिले 44 प्रतिशत ज्यादा ग्राहक, जानिए कितनी बिकीं
जापानी कार निर्माता टोयोटा ने पिछले महीने बिक्री में सालाना 44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में कंपनी ने 25,586 गाड़ियां बेची हैं। इसकी तुलना में पिछले साल इसी महीने में 17,818 गाड़ियां बेची गई है। इस दौरान 1,140 कारों का निर्यात हुआ है। इससे पहले त्योहारी सीजन के चलते अक्टूबर में भी कंपनी ने 41 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 30,845 कार की बिक्री दर्ज की थी।
पिछले 8 महीनों में इतनी बिकीं गाड़ियां
कार निर्माता ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले 8 महीनों (अप्रैल-नवंबर) के बीच के बिक्री आंकड़े भी जारी किए हैं। इस दौरान टोयोटा ने 2.19 लाख गाड़ियों की बिक्री हासिल की है। यह पिछले वित्त वर्ष 2024 की इसी अवधि के दौरान बेची गई 1.63 लाख गाड़ियों की तुलना में सालाना 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। कंपनी ने कहा कि बिक्री में यह प्रदर्शन टोयोटा MPV और SUV पोर्टफोलियो की मजबूत मांग से प्रेरित था।
पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये गाड़ियां
टोयोटा के भारतीय पोर्टफोलियो में फॉर्च्यूनर, हाईराइडर, अर्बन क्रूजर तैसर और लैंड क्रूजर सहित 5 SUV है, जबकि रुमियन, इनोवा हाइक्रॉस और वेलफायर जैसी 3 MPV शामिल हैं। नवंबर के दौरान हाईराइडर और इनोवा हाइक्रॉस ने एक लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर किया। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर आधारित हाईराइडर को जुलाई, 2022 में लॉन्च किया गया, जिसकी शुरुआती कीमत 11.14 लाख रुपये है। नवंबर, 2022 में लॉन्च हुई इनोवा हाईक्रॉस की 19.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।