अप्रैल में यात्री वाहनों की बिक्री में आई गिरावट, 2.82 यूनिट्स बिकी
देश में यात्री वाहनों की बिक्री में पिछले महीने सालाना आधार पर एक फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने गुरुवार को बताया कि अप्रैल पैसेंजर व्हीकल्स की 2.82 लाख यूनिट्स बेची गई, जिसकी तुलना में 2022 के इसी महीने में 2.86 लाख यूनिट्स बिकी थी। FADA का मानना है कि 1 अप्रैल से कड़े उत्सर्जन नियमों के लागू से वाहनों की कीमत बढ़ गई, लिहाजा लोगों ने मार्च में ही वाहन खरीद लिए।
दोपहिया वाहनों की बिक्री 7 फीसदी घटी
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि अप्रैल में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 7 फीसदी घटकर 12.29 लाख यूनिट्स रह गया, जो 2022 की इसी अवधि में 13.26 लाख यूनिट्स था। थ्री व्हीलर्स की पिछले महीने 70,928 यूनिट्स की खरीद हुई, जो अप्रैल, 2022 में 45,114 यूनिट्स की तुलना में 57 फीसदी ज्यादा है। इसी प्रकार, कमर्शियल वाहनों का पंजीकरण अप्रैल में पिछल साल से 2 फीसदी बढ़कर 85,587 यूनिट्स हो गया।