मारुति सुजुकी की बिक्री में आया 5.22 प्रतिशत का उछाल, जानिए कितनी बिकीं
दिग्गज भारतीय कार निर्माता मारुति सुजुकी ने नवंबर के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। इस दौरान उसने कुल (घरेलू और निर्यात) 1.81 लाख गाड़ियां बेची हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने घरेलू बाजार में 1.44 लाख कारों की बिक्री दर्ज हुई है। यह पिछले साल इसी महीने बिकीं 1.34 लाख गाड़ियों की तुलना में सालाना आधार पर 5.22 प्रतिशत की वृद्धि काे दर्शाता है। त्योहारी सीजन के दौरान अक्टूबर में कंपनी ने 2.06 लाख नए ग्राहक जोड़े थे।
इन गाड़ियों की बिक्री में हुआ नुकसान
कंपनी को छोटी गाड़ियों की बिक्री में गिरावट झेलनी पड़ रही है। मारुति वैगनआर, ऑल्टो K10, सियाज और डिजायर जैसे मॉडल्स की बिक्री नवंबर में 71,720 रही है। यह आंकड़ा एक साल पहले इसी महीने में 74,916 रहा था। दूसरी तरफ मारुति ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 16.9 फीसदी का उछाल देखा गया है। इस महीने मारुति ने 59,003 यूटिलिटी वाहन बेचे, जबकि पिछले नवंबर में 49,016 बिके थे।
निर्यात में हुआ इजाफा
मारुति सुजुकी ने बताया कि नवंबर के दौरान कंपनी ने 28,633 गाड़ियों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 22,950 कार विदेशों में भेजी गई थीं। कार निर्माता ने नवंबर की शुरुआत में 30 लाख निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया। इस उपलब्धि को हासिल करने में उसे करीब 38 साल का समय लगा है। मारुति ने 1986 में देश से अपनी कारों का निर्यात शुरू किया था, जिसमें 500 गाड़ियों की पहली खेप हंगरी भेजी गई थी।