Page Loader
डुकाटी पैनिगेल V4 S को मिले 2 कार्बन ट्रिम, जानिए क्या है इनकी खासियत 
2025 डुकाटी पैनिगेल V4 S भारत में कल लॉन्च होगी (तस्वीर: एक्स/@AlessioPiana130)

डुकाटी पैनिगेल V4 S को मिले 2 कार्बन ट्रिम, जानिए क्या है इनकी खासियत 

Mar 04, 2025
06:31 pm

क्या है खबर?

प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी ने अपनी पैनिगेल V4 S के लिए 2 नए ट्रिम कार्बन और कार्बन प्रो पेश किए हैं। ये ट्रिम्स बाइक को हल्का, अधिक चुस्त बनाते हैं और प्रो वेरिएंटमें नए ब्रेक भी मिलते हैं। कार्बन ट्रिम 5-स्पोक कार्बन फाइबर रिम्स, मडगार्ड और विंगलेट्स के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि कार्बन फाइबर घटकों के इस्तेमाल से स्टैंडर्ड डुकाटी पैनिगेल V4 S मॉडल के फोर्ज्ड मॉडल की तुलना में लगभग एक किलोग्राम हल्के हैं।

कार्बन प्रो 

कार्बन प्रो ट्रिम में ऐसा है ब्रेकिंग सिस्टम 

2025 डुकाटी पैनिगेल V4 S का कार्बन प्रो ट्रिम बेहतर फ्रंट ब्रेकिंग सिस्टम के साथ मानक कार्बन ट्रिम की सभी सुविधाओं के साथ आता है। इसमें डुकाटी वर्ल्ड सुपरबाइक रेस मशीन की तरह ही सामने की तरफ 2 ब्रेम्बो T-ड्राइव डिस्क के साथ नया MCS 19.21 फ्रंट ब्रेक पंप भी दिया है। ब्रेकिंग सिस्टम में हाइप्योर कैलिपर्स भी शामिल हैं, जिसमें टाइटेनियम रंग का एनोडाइज्ड फिनिश और एक बड़े आकार का ब्रेम्बो लोगो है।

पावरट्रेन 

ऐसा है नई ट्रिम्स का पावरट्रेन 

इस मोटरसाइकिल के कार्बन और कार्बन प्रो दोनों ट्रिम्स में 1,103cc डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल V4 इंजन से संचालित हैं, जो 13,500rpm पर 216bhp की पावर और 11,250rpm पर 120.9Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसमें दो-तरफा क्विकशिफ्टर की सुविधा है। 2025 डुकाटी पैनिगेल V4 कल (5 मार्च) भारत में लॉन्च होगी और कीमत मौजूदा मॉडल की 27.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।