Page Loader
महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिकअप 7.85 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च, मिलेगा CNG का ऑप्शन 
महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिकअप में आईमैक्स ऐप का फीचर दिया गया है (तस्वीर: महिंद्रा)

महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिकअप 7.85 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च, मिलेगा CNG का ऑप्शन 

Apr 25, 2023
05:02 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नई बोलेरो मैक्स पिकअप लॉन्च की है। नया पिकअप ट्रक HD और सिटी सीरीज के 4 वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसे पहले से हल्का, कॉम्पैक्ट और ज्यादा उपयोगी बनाया गया है। इसमें डीजल के साथ CNG का ऑप्शन भी मिलेगा। नई पिकअप में आईमैक्स ऐप के साथ वाहन ट्रैकिंग और रूट प्लानिंग जैसी 50 से अधिक सुविधा दी हैं। शहर में ड्राइविंग आसान बनाने के लिए 5.5 मीटर का टर्निंग रेडियस दिया गया है।

माइलेज 

17.2 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देगी नई पिकअप 

कमर्शियल वाहन में हाइट-एडजस्टेबल ड्राइव सीट, 20,000 किमी का सर्विस इंटरवल, चौड़ा व्हील ट्रैक और कार्गो दिया गया है। इसमें m2Di डीजल इंजन दिया गया है और सिटी सीरीज में CNG ऑप्शन मिलता है। इसकी पेलोड क्षमता वेरिएंट के हिसाब से 1.3-2 टन के बीच है। कंपनी के अनुसार, नई पिकअप 17.2 किलोमीटर/लीटर माइलेज देती है। इसे 7.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जिसे 24,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर बुक किया जा सकता है।