नवंबर में कैसी रही हुंडई की सेल्स रिपोर्ट? जानिए फायदा हुआ या नुकसान
हुंडई मोटर कंपनी के लिए पिछला महीना बिक्री के लिहाज से ठीक नहीं रहा है। इस दौरान उसे सालाना आधार पर 6.9 प्रतिशत की गिरावट झेलनी पड़ी है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कुल (घरेलू बिक्री और निर्यात) 61,252 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है। इसकी तुलना में पिछले साल इसी महीने में 65,801 गाड़ियां बिकी थी। भारतीय बाजार में बिक्री पिछले साल की 49,451 गाड़ियों की तुलना में 2.4 प्रतिशत घटकर 48,246 रह गई।
निर्यात में हुआ जबरदस्त नुकसान
कार निर्माता को पिछले महीने निर्यात में सालाना 20.5 प्रतिशत का नुकसान झेलना पड़ा है। यह नवंबर 2023 में निर्यात हुई 16,350 गाड़ियों से घटकर 13,006 रह गया। हुंडई की कुल बिक्री में SUVs की हिस्सेदारी 68.8 प्रतिशत रही है, जिसमें क्रेटा, एक्सटर अल्काजार और वेन्यू जैसे माॅडल शामिल हैं। कंपनी की बिक्री में इस बार ग्रामीण क्षेत्रों का योगदान 22.1 फीसदी रहा है, जो अब तक का उच्चतम है। CNG कारों की कुल बिक्री में 14.4 फीसदी हिस्सेदारी रही।
अक्टूबर में ऐसी रही कंपनी की बिक्री
अक्टूबर के बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो इस दौरान हुंडई ने कुल (घरेलू और निर्यात) 70,078 गाड़ियों की मासिक बिक्री दर्ज की थी, जो अक्टूबर 2023 में बेची गई 68,728 गाड़ियों से सालाना 1.96 फीसदी अधिक है। यह स्थापना के बाद से कंपनी की तीसरी सबसे अधिक मासिक बिक्री थी। इस दौरान घरेलू बिक्री 55,568 रही, जो अक्टूबर 2023 में 55,128 रही थी। निर्यात 14,510 रहा, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 6.69 फीसदी अधिक थी।