टोयोटा इनोवा और फॉर्च्यूनर के आएंगे फेसलिफ्ट मॉडल, जानिये कब होंगे लॉन्च?
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी बेस्ट सेलिंग कार इनोवा और फॉर्च्यूनर के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है। टोयोटा अपनी MPV इनोवा को हाइब्रिड अवतार में लेकर आ रही है, जिसे सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जाता रहा है। कंपनी ने कुछ ही महीने पहले इसके लिए 'इनोवा हाइक्रॉस' नाम को ट्रेडमार्क भी कराया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इन दोनों कारों की टेस्टिंग में लगी हुई है।
इस समय तक हो सकती है इनोवा हाइक्रॉस लॉन्च
इनोवा हाइक्रॉस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह कार दिवाली के आसपास पेश की जा सकती है। टोयोटा भारत से ही इसकी वैश्विक पेशकश की योजना बना रही है। वैश्विक पेशकश के बाद इस कार की आधिकारिक लॉन्चिंग साल के अंत तक या अगले साल ऑटो एक्सपो 2023 में होने की भी खबरें हैं। जानकारी के अनुसार, इनोवा फेसलिफ्ट के डिजाइन में बदलाव के साथ केबिन में नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा।
दोनों इनोवा में यह है बड़ा अंतर
इनोवा के इस फेसलिफ्ट मॉडल को टोयोटा अपनी नई मिड-साइड SUV अर्बन क्रूजर हाईराइडर की तरह ही हाइब्रिड इंजन के साथ उपलब्ध कराएगी। हालांकि कंपनी इसके साथ मौजूदा मॉडल की बिक्री भी जारी रखेगी। रिपोर्टस के मुताबिक, इन दोनों इनोवा के बेसिक ढांचे में बड़ा अंतर होगा। मौजूदा इनोवा क्रिस्टा को लेडर फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है और नई इनोवा हाइक्रॉस को मोनोकोक फ्रेम चेसिस पर बनाया जा रहा है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट अगले साल होगी लॉन्च
टोयोटा साल 2023 की शुरूआत में थाईलैंड में नई फॉर्च्यूनर पेश करने वाली है, जिसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में इस नई टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को कई अवसरों पर देश में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। नेक्स्ट-जनरेशन फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और नये 1GD-FTV 2.8 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी। इसे GD हाइब्रिड नाम दिये जाने की संभावना है। यह इंजन इस दमदार SUV में एक बेहतरीन माइलेज देने वाला साबित होगा।
ऐसी होगी नई फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट
टोयोटा इस नई फॉर्च्यूनर को भी अपने वैश्विक TNGA प्लेटफॉर्म पर ही बना रही है। यह फेसलिफ्ट SUV कई तरह के आधुनिक तकनीक वाले फीचर्स से लैस होगी। जैसे- पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), ड्यूल-टोन सात सीटर केबिन, 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल, आदि। यात्रियों की सुरक्षा के लिए मल्टीपल एयरबैग, लेन डिपार्चर वार्निंग और ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन जैसी सुविधाएं दी जा सकती हैं।