आने वाली अर्बन क्रूजर फेसलिफ्ट को ग्लोबल NCAP टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग
टोयोटा भारत में अपनी अर्बन क्रूजर का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। इस कार की सुरक्षा की जांच करने के लिए ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ग्लोबल NCAP) ने अर्बन क्रूजर का क्रैश टेस्ट किया, जिसमें इसे 4-स्टार रेटिंग मिली है। 'भारत के लिए सुरक्षित कार अभियान' के तहत इस कार का टेस्ट किया गया है। बता दें कि कार में कई नए सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है और इसे आने वाले महीने में लॉन्च किया जाएगा।
कैसा रहा कार का प्रदर्शन?
इसे विभिन्न सेफ्टी रेटिंग के आधार पर एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 11 अंत रेटिंग मिली है। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 24.88 अंक मिले हैं। इस तरह चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए भी कार ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इस सेगमेंट में इसे 3-स्टार मिले हैं। क्रैश टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार इस कार में यात्रियों के सिर और पैर को अच्छी सुरक्षा मिलेगी।
कैसा है कार का लुक?
टोयोटा की अपकमिंग अर्बन क्रूजर हाईराइडर के फीचर्स और डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, पर उम्मीद है कि इसमें स्प्लिट LED हेडलैंप के साथ नया डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर, LED फॉग लाइट और एक सिंगल स्लेट ग्रिल होगा। इसके अलावा टोयोटा और मारुति की साझेदारी में बनी इग्निस कार से ब्लैक अलॉय व्हील्स को क्रूजर हाईराइडर के लिए लिया गया है। वहीं, पीछे की तरफ नए टेल लाइट्स का एक सेट और वर्टिकल रिफ्लेक्टर मिलेगा।
पॉवरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए नई क्रूजर को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। आपको बता दें कि मौजूदा टोयोटा अर्बन क्रूजर कार में भी समान फीचर्स देखने को मिलते हैं। वहीं, इसके सभी वेरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी लगा है।
इस कीमत पर लॉन्च होगी गाड़ी
नई टोयोटा अर्बन क्रूजर की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, इसे मौजूदा मॉडल से थोड़े ज्यादा कीमत पर लाए जाने की उम्मीद है। कंपनी की मौजूदा अर्बन क्रूजर SUV की कीमत 8.72 लाख रुपये से लेकर 11.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत तक जाती है। इसे तीन वेरिएंट्स-मिड, हाई और प्रीमियम के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है और यह किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से मुकाबला करती है।