
हीरो की सबसे किफायती स्पोर्ट्स बाइक एक्सट्रीम 160R ने दी दस्तक, तीन वेरिएंट्स में हुई लॉन्च
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में एक्सट्रीम 160R के 2022 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है।
बाजार में इसे तीन वेरिएंट्स- सिंगल डिस्क, डुअल डिस्क और स्टील्थ में उतारा गया है।
बाइक के अधिकांश फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के समान हैं। हालांकि, नए फीचर्स के तौर पर इसमें नए ग्रैब रेल्स और इंस्ट्रूमेंट कंसोल में एक गियर-पोज़िशन इंडिकेटर को शामिल किया गया है।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है बाइक का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो हीरो ने इस बाइक को एक ट्यूबलर डायमंड फ्रेम पर बनाया है। यह मौजूदा मॉडल के समान ही दिखती है।
इसमें एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, हैजार्ड लाइट स्विच और एरोहेड-शेप्ड मिरर के साथ हाई-सेट हैंडलबार और ऊपर की तरफ उठे एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं।
लाइटिंग के लिए नई एक्सट्रीम 160R में ऑल LED सेटअप, LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इंजन
इंजन में नहीं किया गया है कोई बदलाव
पावरट्रेन की बात करें तो इसमें BS6-मानकों को पूरा करने वाला 163cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500rpm पर अधिकतम 15hp की पावर और 6,500rpm पर 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 13-लीटर और वजन लगभग 140 किलोग्राम है। कंपनी की मानें तो यह 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है बाइक
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने नई एक्सट्रीम 160R के फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर डिस्क/ड्रम ब्रेक का विकल्प दिया है।
सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है।
वहीं, सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ 37mm इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक 7-स्टेप ऐडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
जानकारी
इस कीमत पर दस्तक दी है नई एक्सट्रीम 160R
भारतीय बाजार में 2022 हीरो एक्सट्रीम 160R को सिंगल डिस्क वैरिएंट को 1.17 लाख रुपये, डुअल डिस्क मॉडल को 1.2 लाख रुपये और स्टील्थ एडिशन ट्रिम को 1.22 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जानकारी के लिए बता दें कि इसी हफ्ते हीरो ने अपनी सुपर स्प्लेंडर बाइक को नए कैनवास ब्लैक एडिशन में लॉन्च किया है। इसे दो ट्रिम्स में लाया गया है।
यह बाइक काफी हद अपने मौजूदा मॉडल के सामान है। हालांकि नए फीचर्स के तौर पर इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर और USB चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं।
सुपर स्प्लेंडर 125cc इंजन के साथ आती है और इस सेगमेंट में यह देश में उपलब्ध पसंदीदा बाइक्स में से एक है।